रायपुर

त्यौहार में सब्जियों में दाम आसमान पर, अदरक 200-गोभी 80 रूपए बिक रही
18-Oct-2023 3:51 PM
त्यौहार में सब्जियों में दाम आसमान पर,  अदरक 200-गोभी 80 रूपए बिक रही

 थोक में दाम कम, चिल्हर में ही मनमाने रेट पर बेच रहे 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 अक्टूबर।
नवरात्रि पर्व की शुरूवात से ही स्थानीय बाजार में सब्जियों और फलों के दाम आसमान पर हैं। फल और सब्जी इतनी मंहगी हो गई है कि गृहणीयों को घर का बजट संभालना मुशकिल हो गया है। शहर में इन दिनों दूसरे राज्यों से सब्जियां और फलों को बाजार में आपूर्ति की जा रही है। स्थानीय आवक नहीं के बराबर है। बाहरी आवक पर ही निर्भरता के चलते सप्ताहभर से  इसकी कीमतों में 20-30 प्रतिशत तक की तेजी आ गई है। इन दिनों थोक में 200 रुपये कैरेट में बिकने वाला टमाटर अब 350 रुपए कैरेट पहुंच गया है। वहीं परवल भी थोक में ही 40 रुपए किलो बिक रहा है।

बुधवार को स्थानीय शास्त्रीबाजार, आमापारा, गोलबाजार, संतोषीनगर सहित विभिन्न बाजारों में टमाटर 25-30 रुपए किलो, गोभी 80 रुपए किलो, बैगन 60 रुपए किलो, परवल 65 रुपए किलो और भिंडी 60 रुपए किलो तक बिक रही है।

सब्जी कारोबारियों का कहना है कि सब्जियों के दामों में दीपावली के बाद ही राहत मिल सकती है। अभी बाहर से लगभग 60 प्रतिशत सब्जियां आ रही है। वहीं स्थानीय मंडीयों में 40 प्रतिशन ही है। जो मांग के बराबर भी नहीं है।  इसके चलते ही कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है। 

थोक सब्जी व्यवसायी संघ के अध्यक्ष टी श्रीनिवास रेड्डी ने बताया कि सब्जियों की स्थानीय आवक नहीं के बराबर हो रही है। बाजार में जितनी मांग है उसे पूरा करने के लिए दूसरे राज्यो से मंगाना पड़ रहा है। केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र और बैंगलोर से सब्जियों की आवक बनी हुई है। जो अगले 15- 20 दिनों तक रहने वाला है। उन्होंने बताया कि आवक बाहर से आने के बाद भी थोक में सब्जियों के दाम में न के बराबर बढ़ोतरी हुई है। जिसे चिल्हर बाजारों में विक्रेता दाम लगाकर बेच रहे हैं। 

थाली का स्वाद बिगड़ा
बाजार में सब्जियों की आवक कम होने से थाली का स्वाद भी बिगड़ गया है। मसालेदार सब्जियों में अदरक चिल्हर में 200 रूपए किलो और लहसुन 180 रूपए और मिर्च 80 रूपए किलो तक बिक रहा है। आम उपभोक्ताओं के साथ ही होटलों में भी अदरक की मांग बढ़ी है।


फलों के दाम भी बढ़े
त्यौहारी सीजन में फलो के दाम भी बढ़ गए हैं। इस  कारण आम, केला सहित अन्य फलों की कीमतों में 25 फीसदी की बढ़ोतरी देखी जा रही है। चिल्हर में सेब 200 से 240 रुपए तक हो गए हैं। केला 70 रूपए दर्जन तक बिक रहा है।  वहीं पपीती के दाम भी 40 से 50 रुपए किलो हो गए हैं। लीची 200 रुपए किलो बिक रहा है।

सब्जियों के
 चिल्हर भाव 
प्रति किलो

अदरक 
200

लहसून 
160-180

गोभी 
60-80

पत्तागोभी  
40-50

पत्तागोभी  
40-50

शिमला मिर्च 
60-70

हरा मिर्च 
70-80

टमाटर 
30-35

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news