दुर्ग

टेलीकाम कंपनी में चोरों का धावा, एंगल, लोहे की प्लेट और पाईप सहित लाखों की चोरी
19-Oct-2023 1:44 PM
टेलीकाम कंपनी में चोरों का धावा, एंगल, लोहे की प्लेट और पाईप सहित लाखों की चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
भिलाई नगर, 19 अक्टूबर।
औद्योगिक क्षेत्र हथखोज की टेलीकाम कंपनी से लाखों का लोहा चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। चोरी की सूचना कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों को फोन पर देने के बाद कंपनी के प्रोग्रेसमेन ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस जांच कर रही है।

भिलाई-3 एएसआई जीएच चौधरी ने बताया कि हथखोज टेलीकाम कंपनी के प्रोग्रेसमेन ने एफआईआर दर्ज करवाई है कि उसकी ड्यूटी रात 10 से सुबह 6 बजे तक होती है, साथ में गार्ड ड्यूटी में टेकराम अहिरवार, सत्यनारायण सोनी, ए जगदीश्वर राव भी थे। मंगलवार बुधवार की दरमियानी रात टेलीकाम कंपनी के बाउंड्री के अंदर आउटर में रखे टावर बनाने के लोहे का जाब, गैल्वेनाइज्ड लोहे का एंगल, लोहे की प्लेट, लोहे की पाईप जिसका कुल वजन लगभग डेढ़ से दो टन है, अज्ञात चोरों ने टेलीकाम कंपनी के अंदर घुसकर चोरी कर लिया है। सुबह जब सभी गार्ड कंपनी के अंदर गश्त किए तब चोरी का पता चला। कंपनी की बाउंड्री वॉल के किनारे एक दो पाईप भी पड़ी मिली है। 

कंपनी के प्रोग्रेसमेन राजकिशोर चौधरी (52 वर्ष) निवासी सर्वोदय ग्रीन कुम्हारी की रिपोर्ट पर पुरानी भिलाई पुलिस ने धारा 380 व 457 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news