रायगढ़

गांजा तस्करी का आरोपी पकड़ाया
20-Oct-2023 7:39 PM
गांजा तस्करी का आरोपी पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 20 अक्टूबर।
आसन्न विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर लैलूंगा पुलिस मुखबिरों को सक्रिय कर लगातार गांजे के अवैध परिवहन पर कार्रवाई की जा रही है। गुरूवार की सुबह लैलूंगा पुलिस ने ग्राम हाडीपानी में गांजा रेड कार्रवाई कर 1.1 किलो गांजे के साथ एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। वहीं दूसरे मामले में कापू पुलिस ने भी डेढ किलो गांजा पकड़ा है।

गांजा तस्करी की कार्रवाई गुरुवार की दोपहर थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में एक और कार्रवाई ग्राम रूडूकेला पाकरगांव मार्ग नीलगिरी बगीचा के पास लैलूंगा पुलिस द्वारा किया गया। लैलूंगा पुलिस ने मुखबिर सूचना पर मोटरसाइकिल रेंजर क्रमांक सीजी 15 सीजेड 3950 में ओडिशा से गांजा लेकर आ रहे आरोपी कृष्ण यादव (25) को पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से एक किलो गांजा कीमत 12000 तथा गांजा परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल रेंजर कीमत करीब 40000 जुमला कीमती 52,000 की जब्ती कर आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। 

एक अन्य कार्रवाई थाना कापू क्षेत्र अंतर्गत कापू पुलिस द्वारा ग्राम गोलाबुडा में किया गया। थाना प्रभारी कापू निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम अपने स्टाफ के साथ ग्राम गोलाबुडा बैरियर पर लगे स्थैतिक निगरानी दल स्टाफ चेक करने रवाना हुए थे, रास्ते में उन्हें मुखबिर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति ग्राम ठाकुरपौड़ी की ओर से गांजा लेकर पैदल गोलाबुडा की ओर आ रहा है। थाना प्रभारी द्वारा तत्काल अपने स्टाफ के साथ ग्राम गोलाबुडा में घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी अपना नाम जेठू राम यादव (35) बताया जिसके पास से कापू पुलिस ने डेढ़ किलो गांजा कीमत 12,000 का जब्त किया गया है। आरोपी पर थाना कापू में धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news