रायगढ़

प्रत्याशी बनने की खुशी में अनुमति लेना भूले, जारी होगा नोटिस
20-Oct-2023 7:47 PM
प्रत्याशी बनने की खुशी में अनुमति लेना भूले, जारी होगा नोटिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 20 अक्टूबर।
कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी होने के बाद रायगढ़ विधानसभा से प्रकाश नायक को दोबारा उम्मीदवार बनाये जाने को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी से कल उनका जोरदार स्वागत हुआ, और उसी दौरान पूरे गाजे-बाजे के साथ एक रैली की शक्ल में वो पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा में माल्यार्पण करने पहुंचे। लेकिन इस रैली की सूचना मिलते ही रायगढ़ एसडीएम ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन मानने के साथ-साथ बिना अनुमति रैली निकालने पर रायगढ़ के कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश नायक को नोटिस जारी करने की बात कही है।

इस संबंध में रायगढ़ एसडीएम गगन शर्मा ने कहा कि रैली निकालने की सूचना अभी वीडियो के माध्यम से जानकारी मिली है। इस रैली के संबंध में हमारे ऑफिस से कोई अनुमति नहीं ली गई थी नियमत: किसी भी राजनीतिक दल को ऐसा प्रदर्शन करने से पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य है। 

किसी भी प्रकार की रैली निकालने हेतु अनुमति लेने ऑफिस का कंट्रोल रूम 24 घंटे तक उपलब्ध रहता है। जिसका आवेदन फार्म कार्यालय में उपलब्ध भी है। बगैर अनुमति रैली निकालने के संबंध में उनसे स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। उसके ही उच्च अधिकारियों के द्वारा निर्णय लिया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news