सरगुजा

दुर्गा प्रतिमा विसर्जन-यात्रा में झूमे भक्त, जसगीत गाते दी विदाई
26-Oct-2023 8:27 PM
दुर्गा प्रतिमा विसर्जन-यात्रा में झूमे भक्त, जसगीत गाते दी विदाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 26 अक्टूबर।
अनोखी सोच संस्था द्वारा बुधवार को मातारानी के विसर्जन में अद्भुत, अलौकिक सौंदर्य से सजी हुई भव्य मूर्तियां देखने को मिली।

नंदिनी की विशाल प्रतिमा के साथ भगवान शंकर, माँ काली, माँ दुर्गे एवं भूत का रूप धारण किये लोगों ने विसर्जन यात्रा में चार-चांद लगा दिये। सभी मोहल्लेवासियों ने आकर्षक परिधान पहनकर, माता की चुनरी ओढक़र गीत-संगीत पर जबरदस्त नृत्य प्रस्तुत किया। महिलाओं ने भी पूरे जोश एवं उत्साह के साथ मातारानी के गीत पर भाव-आधारित नृत्य करके यात्रा की शोभा बढ़ाई। 

विसर्जन यात्रा बाबा-विश्वनाथ एवं हनुमान मंदिर से शुरू होकर अग्रसेन चौक, महामाया चौक, संगम चौक होते हुए पुन: मंदिर के पास आई और सभी लोगों ने सामूहिक नृत्य करके यहाँ से मातारानी को सांड़बार (बिलासपुर रोड) स्थित तालाब हेतु विसर्जन के लिए रवाना किया, इस दौरान सभी भाव-विभोर होकर मातारानी को नम आंखों से विदाई देते हुए दिखे। 

विसर्जन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संस्था के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश साहू, अभय साहू, पंकज चौधरी,भुनेश्वर साहू, चंद्रप्रताप सिंह, सुनील साहू, दिनेश गर्ग, राकेश शुक्ला, संतोष साहू, बनाफर केरकेट्टा, मोनू कुजूर, सत्यम साहू, बजरंग साहू, भक्कू मुंडा,राकेश मुंडा, अंकित केरकेट्टा, संदीप दास, प्रिंस सिंह, भोला सिंह, पंकज मुंडा, चांगुड़, सुधीर साहू, संदेश पासवान, उत्तम साहू, किशन साहू, निखिल, पीयूष, बादल, कुलमणि, दिव्यांशु, मिथिलेश साहू , राजा बाबू व अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news