सरगुजा

मतदाता जागरूकता अभियान में स्वैच्छिक संगठनों की सहभागिता के लिए बैठक
28-Oct-2023 8:05 PM
मतदाता जागरूकता अभियान में स्वैच्छिक संगठनों की सहभागिता के लिए बैठक

अम्बिकापुर, 28 अक्टूबर। चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी, छत्तीसगढ़ प्रचार एवं विकास संस्थान, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय एवं नवा बिहान टीम के संयुक्त तत्वावधान में  स्वीप सरगुजा के समन्वय में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय अम्बिकापुर के सभागार में सरगुजा जिले के स्वैच्छिक संगठनों की बैठक आयोजित की गई। 

छत्तीसगढ़ प्रचार एवं विकास संस्थान के सचिव अनिल कुमार मिश्रा ने बैठक के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा  कि स्वैच्छिक संगठनों के द्वारा अपने -अपने कार्यक्षेत्र में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहें हैं ।स्वीप सरगुजा के मार्गदर्शन एवं समन्वय में हम सभी संगठनों के द्वारा शहरी क्षेत्रों के मतदान प्रतिशत को बढ़ाने हेतु गतिविधियां संचालित की जाएगी।

स्वीप सरगुजा टीम के सदस्य अशोक सिंह परियोजना अधिकारी साक्षर भारत कार्यक्रम मैनपाट ने स्वीप सरगुजा के द्वारा निष्पक्ष, भय एवं लोभ मुक्त, मतदान तथा शत् प्रतिशत मतदान हेतु किए जा रहे प्रयासों के बारे में विस्तार से बताया। 

वरिष्ठ समाजसेवी चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी के निदेशक मंगल पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि  लोकतंत्र में शांति पूर्ण निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराना  सरकार की जिम्मेदारी है। किन्तु हम सभी स्वैच्छिक संगठनों का भी नैतिक दायित्व है कि इस महापर्व में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।

स्वीप सरगुजा जिले की आइकान वन्दना दत्ता ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में यदि मतदान प्रतिशत को बढ़ाना है तो महिलाओं को आगे लाने की जरूरत है। ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय प्रमुख विद्या दीदी के द्वारा मतदान प्रतिशत को बढ़ाने हेतु सभी स्वैच्छिक संगठनों के प्रमुखों से अपनी सक्रिय सहभागिता हेतु अपील की गई।
 
वरिष्ठ समाजसेवी अनिल द्विवेदी राइड, अजय तिवारी जी आर्ट ऑफ लिविंग, उमाशंकर पाण्डेय सेवा भास्कर, पर्यावरणविद् अमलेन्दु मिश्रा , अंजुलुस लकड़ा ब्राइट,अमृत प्रधान सी जी पी वी एस, अधिवक्ता विजय शंकर तिवारी मुख्य ट्रस्टी राजेन्द्र नाथ तिवारी फाउंडेशन , रणधीर सिंह प्रयास सोशल वेलफेयर सोसायटी, सुनिधि शुक्ला शियती सोशल वेलफेयर सोसायटी, सुरेन्द्र साहू  सचिव छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान एवं स्वीप टीम के रजनीश मिश्रा एवं इन्दु मिश्रा ने भी सम्बोधित किया। सरगुजा साइंस ग्रुप एजुकेशनल सोसायटी के प्रमुख अंचल ओझा जी के द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया।

उपस्थित स्वैच्छिक संगठनों के द्वारा निर्णय लिया गया कि स्वीप सरगुजा एवं स्वैच्छिक संगठनों से समन्वय कर अंचल ओझा एवं अनिल कुमार मिश्रा कार्योजना बनाकर अवगत करवायें। अन्त में विद्या बहन के द्वारा उपस्थिति सहभागियों से शपथ लिवाया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news