सरगुजा

पिरामल स्वास्थ्य के गांधी फेलोस के कम्युनिटी इमर्सन व सहभागिता कार्यक्रम
31-Oct-2023 9:18 PM
पिरामल स्वास्थ्य के गांधी फेलोस के कम्युनिटी इमर्सन व सहभागिता कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर,31 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ में पिरामल स्वास्थ्य के कार्यक्रम लम्बे समय से चल रहा हैं। आज रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में गांधी फैलोज कम्युनिटी इमर्सन के प्रदर्शनी (एग्जीबिशन) का आयोजन किया ।

पिरामल स्वास्थ्य संस्थान के अंतर्गत गांधी फेलोस ने अपने कम्यूनिटी इमर्सन अनुभव से संबंधित प्रदर्शनी का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पं. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज रायपुर की अधिष्ठाता डॉ. तृप्ति नागारिया और रायपुर मेडिकल कॉलेज के हेड ऑफ़ द डिपार्टमेंट डॉ. निर्मल वर्मा उपस्थिति रही। उनके साथ साथ डॉ. शुभ्रा ए गुप्ता, डॉ. मिनी शर्मा, (इसोसिएट प्रोफेसर ),डॉ. शैलेन्द्र अग्रवाल (स्टेट नोडल अफसर  मेटरनल एंड  चाइल्ड कार्यक्रम, छत्तीसगढ़ ) साथ पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट, डिपार्टमेंट ऑफ़ कम्युनिटी मेडिसिन, और एम्स स्कूल ऑफ़ पब्लिक हेल्थ के एम पी एह स्टूडेंट शामिल थे। पिरामल स्वास्थ्य की तरफ से भरत कुमार जी उपस्थित रहे। गांधी फेलोस ने अपने कम्यूनिटी इमर्सन प्रक्रिया के 21 दिनों के अनुभव को एग्जीबिशन के माध्यम से प्रस्तुत किया।

पिरामल स्वास्थ्य के सीनियर टीम मेंबर प्रोग्राम डायरेक्टर डॉ. अभिषेक गुप्ता और फेलोशिप कार्यक्रम के प्रोग्राम मैनेजर सुधांशु शेखर बारिक इस कार्यक्रम का संचालन किया। मुख्य वक्ता के रूप में छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी डायरेक्टर एवं छत्तीसगढ़ स्टेट नोडल अधिकारी डॉ. कमलेश जैन भी उपस्थित रहे।

इस प्रक्रिया में फेलोस 21 दिन पंचायत एवं ग्राम स्तर पर आदिवासी संप्रदाय के लोगों के साथ उनके घर पर रह कर ही बिताते हैं और छत्तीसगढ़ रहवासियों के रहन सहन एवं संस्कृति को सीखते हैं। तथा ग्राम में स्वास्थ्य,शिक्षा, आजीविका आदि सेवाओं को बेहतर करने के संबंध में संभावनाएं तलाशते हैं और सरकार को इनसे संबंधित परेशानियों से अवगत करा कर उनका उचित निराकरण भी करते हैं।

फेलोस ने पिछले 21 दिनों में कम्यूनिटी में स्वास्थ्य व अन्य विषयों के संबंधित जिन समस्याओं पर काम किया, उसका प्रदर्शन भी कार्यक्रम में प्रदर्शनी एवं विडियोज के माध्यम से किया।  फेलोस के कार्य एवं अनुभव को सराहते हुए डॉ. तृप्ति नागारिया ने कहा कि फेलोज एक नए समुदाय के साथ जुडक़र जिस प्रकार से अपनी इस प्रक्रिया में रहकर समस्या समाधान पर कार्य करते है वह काबिले तारीफ है । उसके  साथ-साथ सक्षम के स्टेट लीड डॉ. संजोय समाद्दार ,  स्मिता दीक्षित, डॉ. दिख्या, सूरज कुमार, दिग्विजय कुमार कार्यकम में फेलोस सहित छत्तीसगढ़ में विभिन्न जिलों के गांधी फेलो प्रोग्राम लीड ने भी सहभागिता की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news