सरगुजा

सरगुजा के तीनों विस के लिए 57 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा
31-Oct-2023 9:22 PM
सरगुजा के तीनों विस के लिए 57 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 31 अक्टूबर। विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत सोमवार 30 अक्टूबर को नाम निर्देशन जमा करने का अंतिम दिन रहा। तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 57 प्रत्याशियों ने निर्देशन पत्र जमा किए।

विधानसभा लुण्ड्रा से 15 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-09 लुण्ड्रा से 15 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किए। लुण्ड्रा विधानसभा क्षेत्र हेतु भारतीय जनता पार्टी से प्रबोध मिंज, हमर राज पार्टी से अनुक प्रताप सिंह टेकाम, इंडियन नेशनल कांग्रेस से डॉ. प्रीतम राम, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) से इसीदोर तिर्की, आम आदमी पार्टी से अलेक्जेण्डर केरकेट्टा एवं राजीव लकड़ा, बहुजन समाज पार्टी से दिलीप सिंह गोंड, इण्डिया ग्रीन्स पार्टी से अफसाना सिंह, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया(मार्क्ससिस्ट) से बलबीर नागेश एवं बाल सिंह आंडिल्य तथा निर्दलीय से चक्रधारी सिंह, लीलाधर, उर्मिला सिंह,प्रमोद मिंज और लोभन राम पैंकरा ने नामांकन पत्र जमा किए।

विधानसभा अम्बिकापुर से 19 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 10 अंबिकापुर से 19 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किए। अम्बिकापुर विधानसभा क्षेत्र हेतु इंडियन नेशनल कांग्रेस से टीएस सिंहदेव, भारतीय जनता पार्टी से राजेश अग्रवाल, हमर राज पार्टी से रामनन्दन पैंकरा, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से बालसाय कोर्राम एवं रामकुमार सिंह, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से संतोष विश्वकर्मा, राष्ट्रीय महान गणतंत्र पार्टी से सुजान बिंद,गण सुरक्षा पार्टी से एस्तर खलखो, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) से अब्दुल माजिद तथा निर्दलीय प्रत्याशी में अनिल श्रीवास्तव,मीरा रवि, क्रान्तिकुमार रावत, राकेश कुमार साहू, वसीम अकरम,कृष्ण नन्दन सिंह,सुनील कुमार पलसकर,प्रदीप अग्रवाल, मुकेश गोस्वामी, संदीप खलखो नामांकन पत्र जमा किए।

सीतापुर से 23 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 11 सीतापुर से 23 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किए। सीतापुर विधानसभा क्षेत्र हेतु नामांकन दाखिल करने में इंडियन नेशनल कांग्रेस से अमरजीत भगत, भारतीय जनता पार्टी से रामकुमार टोप्पो,राजाराम भगत एवं सेतराम बड़ा,आम आदमी पार्टी से मुन्नालाल टोप्पो एवं श्रीमती प्रियंका बंसोड़,जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) से जेम्स टोप्पो, बहुजन समाज पार्टी से प्रकाश कुमार किस्पोट्टा, बहुजन मुक्ति पार्टी से निर्मल कुजूर, हमर राज पार्टी से कमलनाथ सिंह तथा निर्दलीय से रामकुमार किंडो,रामकुमार लकड़ा, अनिल मिंज,आजाद भगत,संतोष कुमार खेम्स, रामाधार सिंह,रामकुमार एक्का,विपिन बिहारी, शांति देवी, बालमदीना, फ्रांसीस एक्का, चक्रधर पैंकरा,बसंत कुमार घीचा ने नाम निर्देशन पत्र जमा किए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news