दुर्ग

विधिमान्य 93 अभ्यर्थियों को रिटर्निंग अफसरों ने किया प्रतीक चिन्ह आबंटन
03-Nov-2023 3:45 PM
विधिमान्य 93 अभ्यर्थियों को रिटर्निंग अफसरों ने किया प्रतीक चिन्ह आबंटन

छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 3 नवंबर। विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए नाम निर्देशन 21 अक्टूबर से प्रारंभ हुआ था। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नाम निर्देशन दाखिल किये जाने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर निर्धारित थी। 31 अक्टूबर को संवीक्षा के दौरान कुल 11 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्रों को निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप न होने के कारण संबंधित रिटर्निंग ऑफिसरों द्वारा निरस्त किया गया। 01 नवंबर से 02 नवंबर 2023 को अपरान्ह 3 बजे तक नाम वापस लिया गया। 06 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 115 अभ्यर्थियों ने नामांकन किये थे । स्कुटनी में 11 नामांकन निरस्त हुए, विधिमान्य नाम निर्देशित अभ्यर्थियों की संख्या 104 जिसमें 11 ने नामांकन वापस लिया।

अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी बजरंग दुबे से प्राप्त जानकारी अनुसार अंतिम रूप से विधिमान्य कुल 93 अभ्यर्थियों को रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा प्रतीक चिन्ह आबंटन किया गया है। प्रतीक चिन्ह आबंटन के तत्काल उपरांत प्रारूप 7(क) के अनुसार इवीएम मतपत्र, निविदत्त मतपत्र एवं डाक मतपत्र के मुद्रण हेतु शासकीय मुद्रणालय राजनांदगांव में ंउपस्थित होकर मतपत्रों का मुद्रण एवं प्रूफ रीडिंग के लिए गोकुल रावटे अपर कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी पोस्टल बैलेट तथा राघवेन्द्र सिंह वरिष्ठ कोषालय अधिकारी दुर्ग को अधिकृत किया  गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news