दुर्ग

प्रत्याशी ताम्रध्वज का जनसंपर्क
03-Nov-2023 7:38 PM
प्रत्याशी ताम्रध्वज का जनसंपर्क

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उतई, 3 नवंबर। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस का प्रचार तेज हो गया हैं।

इसी क्रम में कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू ने ग्राम धनोरा, हनोदा, कोड़ीया, कोकड़ी, खम्हरिया, उमरपोटी, पुरई, करगाडीह, बोरीगारका एवं पाउवारा में हर वार्ड में पार्षद व पूर्व पार्षद, जोन, वार्ड एवं बूथ के पदाधिकारी मतदाताओं से सीधा संपर्क कर उन्हें कांग्रेस के पक्ष में वोट करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। हर मतदाता से सीधा संपर्क कर उन्हें विकास कार्यों की जानकारी दे रहे हैं। आने वाले समय में कांग्रेस की सरकार बनने पर जनता के हित में क्या कार्य किए जाएंगे यह भी जानकारी दी गई।

जनसंपर्क के दौरान विधायक प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू ने पिछले 5 वर्ष क्षेत्र में दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में कराए गए विकास कार्यों की जानकारी दी गई , जो कि जनता के हित में कराए गए हैं।

इनमें प्रमुख रूप से सडक़, पानी, शिक्षा, स्वास्थ, बिजली, सामुदायिक भवनों का निर्माण शामिल हैं।  उन्होंने कहा कि लोगों का उत्साह ये बता रहा है कि कांग्रेस सरकार पूर्ण बहुमत से पुन: सरकार बना रही है।

भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना में 7 000 की जगह अब 10,000 सालाना दिया जायेगा। कांग्रेस ने प्रदेश की जनता के हित में कई गारंटियों की घोषणा की है जिसका निश्चित रूप से आने वाले समय में राज्य की जनता को लाभ मिलेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news