दुर्ग

मतदाता जागरूकता के लिए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व छाता रैली
04-Nov-2023 3:50 PM
मतदाता जागरूकता के लिए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व छाता रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 4 नवंबर। हेमचंद यादव विवि, दुर्ग में एनएसएस इकाई द्वारा नये मतदाताओं तथा कर्मचारियों, अधिकारियों एवं छात्र-छात्राओं को शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु जागरूकता उत्तपन्न करने के उद्देश्य से विवि परिसर में मतदान पर केन्द्रित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक तथा छाता रैली का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए विवि के एनएसएस समन्वयक, डॉ. आर. पी. अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम के आरंभ में विवि की कुलपति, डॉ. अरूणा पल्टा ने मतदान से संबंधित छातों पर लिखे गये विभिन्न स्लोगन वाली छात्र-छात्राओं की रैली को अत्यंत उपयोगी बताया। कुलपति, डॉ. पल्टा ने समस्त उपस्थित जनों को शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु शपथ दिलायी। कुलसचिव, भूपेन्द्र कुलदीप ने राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी।

 डॉ. आर. पी. अग्रवाल ने बताया कि आज के इस मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में दुर्ग एवं भिलाई के विभिन्न महाविद्यालयों के एनएसएस अधिकारी, एनएसएस स्वयंसेवक तथा जिला संगठक सहित लगभग 500 से अधिक छात्र-छात्राएं उपस्थित थें। विभिन्न महाविद्यालयों द्वारा राष्ट्रीय एकता को प्रदर्शित करते हुए ’’मेरी माटी मेरा देश’’ अभियान के अंतर्गत विभिन्न ग्रामों, तहसील एवं शहरों से एकत्रित की गई पवित्र मिट्टी को विभिन्न कलशों के माध्यम से कुलपति, डॉ. पल्टा को भेंट किया गया।

कार्यक्रम के आरंभ में विवि के एनएसएस समन्वयक, डॉ. आर. पी. अग्रवाल ने मतदान प्रक्रिया को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए इसे लोकतंत्र का त्यौहार निरूपित किया। विवि की कुलपति, डॉ. अरूणा पल्टा ने अपने संबोधन में कहा कि प्रत्येक वैध मतदाता को अपना मतदान अवष्य करना चाहिए। लोकतंत्र की यह सबसे बड़ी विशेषता है कि हमारे देश में रहने वाले प्रत्येक वयस्क नागरिक को अपना मत देने का अधिकार प्राप्त होता है। कुलसचिव, भूपेन्द्र कुलदीप ने कहा कि राष्ट्रीय एकता का हमारे जीवन में अधिक महत्व है। एकता एवं अखण्डता बनाये रखने हेतु उन्होंने रामायण के प्रसंग का उदाहरण भी दिया।

 शंकराचार्य महाविद्यालय भिलाई, स्वरूपानंद महाविद्यालय, भिलाई, शासकीय महाविद्यालय वैशालीनगर, कल्याण कॉलेज, भिलाई, भिलाई महिला महाविद्यालय, भिलाई, शासकीय वी. वाय.टी. कॉलेज, दुर्ग के एनएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा प्रदर्शित किये गये दो नुक्कड़ नाटकों में युवाओं को मतदान देने की संदेश की सभी ने सराहना की। गीत एवं नृत्यों के माध्यम से भी मतदाता जागरूकता फैलाने का सफल प्रयास किया गया।

इस अवसर पर विवि के कुलसचिव, भूपेन्द्र कुलदीप, अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डीसीडीसी, डॉ. प्रीता लाल, क्रीडा संचालक, डॉ. दिनेश नामदेव, उपकुलसचिव, डॉ. राजमणि पटेल, राजेन्द्र चौहान, वित्त अधिकारी, सुशील गजभिये, सहायक कुलसचिव, डॉ. सुमीत अग्रवाल, हिमांशु शेखर मंडावी, दिग्विजय कुमार एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित थें। कार्यक्रम का संचालन जिला संगठक, लीना साहू ने किया। कार्यक्रम के आरंभ में कुलपति एवं अन्य अतिथियों का स्वागत एनएसएस बैच एवं सॉल भेंट कर किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news