दुर्ग

मनरेगा में मिट्टी के कार्य 15 से शुरू होने की संभावना
05-Nov-2023 3:48 PM
मनरेगा में मिट्टी के कार्य 15 से शुरू  होने की संभावना

ग्रामीण मजदूर इन दिनों खेती में मशगूल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 5 नवंबर। जिले में बरसात का सीजन खत्म होने के बाद अब तक मिट्टी से संबंधित कार्य शुरू नहीं हो पाए हैं। अधिकारियों के अनुसार मनरेगा के तहत मिट्टी के कार्य 15 नवम्बर के बाद ही शुरू होने की संभावना है वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादातर मजदूर इन दिनों  धान कटाई एवं खेती से जुड़े अन्य कार्यों में महागूल है।  6020 कार्य नहीं हुए है पूरे

जानकारी के अनुसार जिले में मनरेगा के तहत चालू 6020 पूरे नहीं हुए है इनमें वित्तीय वर्ष2023 -24 के 3431 कार्य शामिल है अब तक पूरे नहीं हो पाए मनरेगा के स्वीकृत कार्यों में सर्वाधिक 2587 कार्य धमधा जनपद पंचायत के विभिन्न ग्राम पंचायतों के है, वहीं पाटन जनपद पंचायत क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों 2101 कार्य अब तक पूरे नहीं हुए है, तो दुर्ग जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में 1332 कार्य अपूर्ण है। वहीं वर्ष 2023 -24 के अधूरे कार्यों में धमधा जनपद पंचायत क्षेत्र के सर्वाधिक1607 कार्य है वहीं पाटन जनपद के 1140 एवं दुर्ग जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायतों के 684 कार्य शामिल है।

गौरतलब है कि ग्रामीण क्षेत्र के मजदूरों को रोजगार की उपलब्धता सुनिश्चित कराने आचार संहिता के पहले बड़ी संख्या में हर ग्राम पंचायत में काम स्वीकृत कराए गए है। मिट्टी के कार्य में ज्यादातर मजदूरों को रोजगार उपलब्ध होता है, इसलिए मिट्टी से जुड़े तालाब गहरीकरण, नाला पुनरोद्धार, कच्चा नाली निर्माण आदि के कार्य ज्यादा जोर रहता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news