दुर्ग

मौसम का मिजाज बदलने से किसानों की बढ़ी चिंता
05-Nov-2023 3:50 PM
मौसम का मिजाज बदलने से किसानों की बढ़ी चिंता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 5 नवंबर। पिछले दो दिनों से जिले में मौसम का मिजाज बदल गया है। अचानक मौसम का मिजाज बदलने से किसानों की चिंता बढ़ गई है। जिले भर में किसान अर्ली वेरायटी के धान फसल कटाई में जुटे है। बारिश होने पर खेत व खलिहान में पड़ी फसलो को नुकसान पहुंच सकती है।

गौरतलब है कि शुक्रवार को आसमान में बादल छाया हुआ कई जगहों पर छुटपुट बारिश होने की खबर है ज्यादा बारिश नहीं होने से किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है परंतु आज भी दिन भर आसमान में काले बादल छाए रहे   जिले में इस बार खरीफ सीजन में सवा लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में किसानों ने धान की फसल ली है इनमें 25 से30 प्रतिशत क्षेत्र में अर्ली वेरायटी की फसल है, जो पककर पुरी तरह तैयार है जिसकी कटाई ने जोर पकड़ लिया है जो चिंतित है।

प्रगतिशील कृषक एवं राज्य बीज विकास निगम के सदस्य जालम पटेल का कहना है कि पूरे क्षेत्र में धान फसल की कटाई चल रही है। कई किसान नमी वजह से खलिहानों में सूखने के लिए फसलों को रखे हैं, जिसे बारिश होने पर नुकसान पहुंचेगा, वहीं सब्जी उत्पादकों को भी इससे नुकसान उठाना पड़ेगा।

छग प्रगतिशील किसान संगठन के महासचिव झबेन्द्र भूषण वैष्णव का कहना है कि अगर ज्यादा बारिश हुई तो धान के पौधे गिर कर लेट जाएंगे  ऐसी स्थिति में फसल कटाई में दिक्कत होगी। वहीं मजदूर की समस्या के चलते बहुत से किसान हार्वेस्टर का उपयोग फसल कटाई के लिए कर रहे हैं बारिश होने पर जमीन गिली हो जाने पर इसमें भी दिक्कत होगी। 

वर्तमान अनेक किसानों के खेतों में धान का करपा पड़ा है कई किसान समिति में धान को विक्रय करने ले जाने के पहले सुखाने के लिए रखे है, जिसे भी नुकसान पहुंच सकता है।

बेमौसम बारिश से किसानो की परेशानी बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी वहीं पहले से ही बारिश की मार से परेशान सब्जी उत्पादक किसानों को भी नुकसान उठाना पड़ेगा सब्जियों की फसल में कीट ब्याधि एवं फंगस के प्रकोप बढ़ेंगे पौधों में लगे फूल झडऩे से उत्पादन भी प्रभावित होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news