दुर्ग

भारती विवि में हेलोवीन कास्ट्यूम स्पर्धा
07-Nov-2023 2:45 PM
भारती विवि में हेलोवीन कास्ट्यूम स्पर्धा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 7 नवंबर।
भारती विश्वविद्यालय में हैलोवीन कोस्ट्यूम प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता की थीम जॉम्बी, ब्लैक कैट, एनाबेला डॉल, हांटेड डॉल, अमेरिकन साइको किलर, हैलोबीन क्वीन, डॉक्टर ममी, नन, बैम्पायर, जोकर हैबेन, जोफी, वेडनेसडे लुक, वेडनेसडे मम्मी लुक इत्यादि थी। इस अवसर पर ज्वाइंट डायरेक्टर शालिनी चन्द्राकर ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया और शुभकामनाएं दीं। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों का मेकअप लैकमे एकेडमी दुर्ग द्वारा किया गया। 

आरंभ में सभी प्रतिभागियों ने बारी-बारी से डॉयलाग के साथ अपने कोस्ट्यूम को प्रदर्शित किया। प्रतिभागियों ने रैंप वॉक के द्वारा कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। प्रतिभागियों का मूल्यांकन दो पैनल के निर्णायकों द्वारा किया गया, जिसमें डॉ. प्रतिभा कुरूप, श्वेता सिंह, डॉ. वीरन्ना हावेरी, आयुष शर्मा, पलक अग्रवाल और उपासना सिंह शामिल थीं। 

प्रतियोगिता में विजेतओं को तीन श्रेणियों में पुरस्कृत किया गया। ओवरऑल कैटेगरी में प्रथम स्थान पर दीपांक्षा साहू, बी.एस-सी तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान पर एच. हिरवानी बीफार्मा तृतीय सेमेस्टर और तृतीय स्थान पर धनेश्वर नेताम बीफार्मा तृतीय सेमेस्टर रहे। बेस्ट कास्टयूम कैटेगरी में प्रथम स्थान पर आर. अमेय बी.एस-सी फॉरेंसिक साइंस प्रथम सेमेस्टर, द्वितीय स्थान पर घनेश्वर साहू बीफार्मा तृतीय सेमेस्टर और तृतीय स्थान पर अमेशा टाइगर बीएएमएस द्वितीय वर्ष रहे। 

बेस्ट डायलॉग कैटेगरी में प्रथम स्थान पर सौरभ मिश्रा, एलएलबी प्रथम सेमेस्टर, द्वितीय स्थान पर यूसरानी साहू बीएससी बायोटेक पंचम सेमेस्टर और तृतीय स्थान पर सोनम सोनी बीएएमएस प्रथम वर्ष रहीं। दो प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जिसमें पायल थरानी फूड एंड न्यूट्रिशियन प्रथम सेमेस्टर और युवराज सिंह बीए-एलएलबी प्रथम सेमेस्टर शामिल थे। 

कार्यक्रम की समन्वयक डॉ. स्वाति पाण्डेय, डॉ. प्रतिभा कुरूप और डॉ. शोभा सिंह थीं। कार्यक्रम का संचालन सुश्रुति राव, सहायक प्राध्यापक विधि संकाय ने किया। तकनीकी सहयोग डॉ. चांदनी अफसाना ने दिया। 

इस अवसर पर डॉ. गायत्री गौतम, डॉ. रोहित वर्मा, भूमिका साहू, जयंत बारिक, सपना पाण्डेय, डॉ. स्नेह कुमार मेश्राम, निशा पटेल, हेमलता चन्द्राकर, माधुरी साहू इत्यादि शिक्षकों सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news