दुर्ग

कांग्रेस इस बार 75 सीटें जीतकर राज्य में सरकार बनाएगी-सीएम बघेल
07-Nov-2023 2:53 PM
कांग्रेस इस बार 75 सीटें जीतकर राज्य  में सरकार बनाएगी-सीएम बघेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 7 नवंबर।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत ग्राम कुथरेल के  राम लीला मैदान में आयोजित चुनावी सभा में दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की आप सभी ने मुझे पांच साल पूर्व  अपना आशीर्वाद देकर इस क्षेत्र  का विधायक और  मंत्री बानाए जैसा की में हमेशा कहता हुं की में राजनीति रिश्ता नहीं बल्कि आप सभी से परिवारिक रिश्ता बनाता हूं। इस बार भी मुझे  आप सभी का सेवा करने  का आशीर्वाद  प्रदान करें। 

आप सभी जानते है की इन 5 साल में 2 साल करोना काल के बाद भी निरंतर विकास कार्य हुआ है जैसे की नया रिसाली नगर निगम बनाने के साथ सभी वार्डों में करोड़ों रुपए की लागत से विभिन्न विकास कार्य कराया साथ ही इस क्षेत्र में सभी सडक़,स्कूल , अस्पताल,कालेज स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल जैसे विभिन्न  विकास काम हुआ  है। 

उन्होंने कहा कि  आगामी 17 नवंबर को मतदान है आप सभी पंजा छाप पर बटन दबाकर फिर एक बार कांग्रेस सरकार बनाना है फिर से कांग्रेस सरकार बनाना है। यहां से भारतीय जनता पार्टी, केंद्र सरकार और केंद्रीय जांच एजेंसियों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि इन लोगों को मालूम हो गया है कि यह लोग छत्तीसगढ़ एक बार फिर से हार रहे हैं।  अब इससे परेशान होकर केंद्र सरकार ने केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। आप सभी सावधान रहें इनके नेता उल्टे-सीधे आरोप लगाकर गायब हो जाते हैं। घोटालों की बात करते हैं, लेकिन जब प्रमाण मांग लो तो हंगामा शुरू कर देते हैं। 

सीएम भूपेश बघेल ने कहा की उनकी सरकार ने राज्य के हित, विकास और उन्नति के लिए काम किया है। यहां की सरकार ने किसानों का कर्जा माफ किया, बिजली बिल हाफ किया। महिलाओं को निर्भर बनाया। आदिवासियों के विकास के लिए तमाम योजनाएं लाए। तेंदूपत्ता का उचित दाम दिया। फसलों का एमएसपी बढ़ाया और खरीदा भी। 

सीएम ने कहा कि हमने पिछले चुनाव में जितने भी वादे किए, उन्हें पूरा करके दिखाया। अब इस बार हम नए वादे कर रहे हैं, उन्हें भी पूरा करके दिखाएंगे।  इसके साथ ही उन्होंने केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा के वादे के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि आज के समय में बिना शिक्षा के विकास संभव नहीं है। इसी को ध्यान में रखते हुए हम अगली सरकार में केजी से लेकर पीजी तक सरकारी स्कूल में मुफ्त शिक्षा छात्रों को प्रदान कराएंगे।

सीएम बघेल ने दावा किया कि इस समय पूरे राज्य के वोटरों में कांग्रेस को लेकर जबरदस्त उत्साह है। इस बार पहले से भी बड़ी जीत होगी। चाहें ईडी और आईटी जितने छापे मारे, पिछली बार हमने 68 सीटें जीती थीं, इस बार 75 पार करेंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news