दुर्ग

अब कांग्रेस को कौन बताए नकल के लिए भी अक्ल की जरूरत होती है-विजय बघेल
07-Nov-2023 2:53 PM
अब कांग्रेस को कौन बताए नकल के लिए भी अक्ल की जरूरत होती है-विजय बघेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 7 नवंबर।
विधानसभा पाटन के भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल ने चुनावी प्रचार करने कुम्हारी मण्डल में लोगों का जन आशीर्वाद के लिये पहुँचे! कुम्हारी में भारी जन सैलाब उमड़ा  विजय बघेल को जीत दिलाने के लिऐ भारी समर्थन मिल रहा। 

सांसद बघेल  का जन आशीर्वाद कार्यक्रम कुम्हारी के विभिन्न वार्डो सहित जांजगीरी में सघन प्रचार किया! जहां देव तुल्य लोगों से मिलकर जन आशीर्वाद माँगा! कुम्हारी मण्डल के जनता का भारी समर्थन मिल रहा है। 

विजयी बघेल ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोलते हुऐ कहा भाजपा का जन घोषणा पत्र में जनता के लिये मोदी की गारंटी है। गरीब, मजदूर, किसानों,युवा व महिलाओं के हित को हितों में लाया है। कांग्रेस का घोषणा पत्र महज छलवा व झूठ है, ऐसे 2018में जुमलेबाजी कर सत्ता में आया था, अब जनता इनके बहकावे में नही आयेगी। कांग्रेस कहा था कर्जा माफ,बिजली बिल हॉफ,दारू साफ लेकिन आज देखो गाँव गाँव शराब की नदियां बह रही है। कांग्रेस का घोषणा में भाजपा से नकल कर बनाया है, अब इनको कौन समझायें की नकल के लिये भी अक्ल की जरूरत होती है।

श्री बघेल ने कुम्हारी मंडल बड़ी कालोनी वार्ड क्रमांक 15 के शनि मंदिर में पूजा अर्चना कर जन आशीर्वाद मांगने कुम्हारी के वार्ड क्रमांक14/8/9/10/7/4/11/13//19 में जन सम्पर्क करते हुए जांजगीरी पहुंचे।

जहां उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस में दुर्भाग्य से पांच बार के विधायक बनकर मुख्यमंत्री तक बनाए, लेकिन इसने पाटन को कलंकित तथा छत्तीसगढ़ को कलंकित किया है! छत्तीसगढ़ को कलंकित होने से बचाना है अब इनके पाप का घड़ा जब फूटता है तो नाश होता है। महादेव सट्टा के संचालन शुभम सोनी का दुबई में बैठकर बात रहा है मुझे हिन्दुस्तान में आने से डर लगता है मैंने पांच सौ आठ करोड़ रूपए दिया। जैसे भगवान शिव ने भस्मासुर को आशीर्वाद दें दिया था उसका परिणाम उल्टा हुआ वो भगवान शिव को ही मारने निकला भगवान को सृष्टि को बचाने आगे आना पड़ा और इस तरह से भस्मासुर का अन्त हुआ,मातृ शक्ति में मां दुर्गा का रूप है आपकी शक्ति आपके सामर्थ से भस्मासुर का नास करके रहेंगे ऐसे कुशासन और ऐसा दुशासन है !

आगे कवि रामानंद त्रिपाठी ने बहुत सुंदर कविता पड़ कर सरकार की करतुतो को उजागर किया और कहा कि सास को मिलेगा तो बहु को भी,बारहा हजार रुपए साल का मिलेगा और पांच साल तक मुफ्त का राशन कार्ड पर मिलेगा मुफ्त 10 लाख रुपए तक का इलाज किसानों को दो साल का बोनस का बकाया राशि को खाते में डालेगा। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news