रायपुर

सहायक डाक निदेशक ने अपने दफ्तर में पेंशनर को जूते से मारा, पुलिस कर रही जांच
11-Nov-2023 3:43 PM
सहायक डाक निदेशक ने अपने दफ्तर में पेंशनर  को जूते से मारा, पुलिस कर रही जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 नवंबर।
सहायक डाक निदेशक ने अपने दफ्तर में अपने ही पूर्व वृद्ध कर्मचारी को जूते से पीटा। वह बुजुर्ग अपनी पेंशन कार्ड अपडेट कराने दफ्तर गए थे। मामले की गोलबाजार पुलिस जांच कर रही है। 

यह घटना बुधवार दोपहर की है। उस वक्त सीपीएमजी, और अन्य वरिष्ठ अफसर लंच के लिए बंगले गए हुए थे। राजातालाब निवासी यह बुजुर्ग अपनी पेंशन कार्ड अपडेट कराने और पेंशन लेने गया था। क्योंकि सात दिनों बाद भी पेंशन क्रेडिट नहीं हुई थी। उस दिन एडीशनल डायरेक्टर ,एकाउंट अफसर के प्रभार में थे। सो बुजुर्ग सीधे उनके पास गए। पेंशन में देरी के कारण को लेकर हुई बातचीत विवाद में बदल गई।  

आफिस के प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक बुजुर्ग की किसी बात पर एडी, ने यह कहते हुए कि वे बातों का जवाब जूते से देते हैं,और अपने जूते उतार कर बुजुर्ग को मारे। यह नजारा, आफिस के अन्य कर्मचारी, अधिकारी ने भी देखा। सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड भी हुआ । इसके बाद बुजुर्ग सीधे गोलबाजार थाने जाकर पूरे वाकए की रिपोर्ट दर्ज करा ,पुलिस लेकर पहुच गए। तब तक एडी ने सीसीटीवी फुटेज भी डिलीट करा दिया। राजातालाब निवासी यह बुजुर्ग, गंज उपडाकघर में कार्य कर रिटायर हुए हैं। 

इसकी खबर लगते ही कांग्रेस विधायक कुलदीप जुनेजा भी अपने साथियों के साथ थाने पहुंचकर पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए । मामले को लेकर सीपीएमजी, डायरेक्टर  स्तर पर अब तक किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है । बताया गया है कि इस बुजुर्ग ने पूर्व में एडी के खिलाफ उच्च स्तर पर कई शिकायत करते रहे हैं, इसी बात से खिन्न एडी ने यह हरकत की।

गोलबाजार टीआई ने बताया कि दोनों पक्षों से मिली शिकायत पर जांच की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news