रायपुर

19 नवंबर से 3 दिसंबर तक क्लैट, कैट, सीए की प्रवेश परीक्षाएं
15-Nov-2023 2:38 PM
19 नवंबर से 3 दिसंबर तक क्लैट, कैट, सीए की प्रवेश परीक्षाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15 नवंबर। देश भर के छात्र 19 नवंबर से 3 दिसंबर तक  कई प्रवेश परीक्षाओं में शामिल होंगे। इस साल वार्षिक रूप से आयोजित कैट 2023 परीक्षा 26 नवंबर को आयोजित होने वाली है, वहीं कानून प्रवेश परीक्षा क्लैट, एआईएलईटी और  एआईबीई  दिसंबर में आयोजित की जाएगी. इसके अलावा, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों के बीच स्थगित की गई ढ्ढ सीए की परीक्षाएं 19 नवंबर को आयोजित की जाएंगी. यहां नवंबर और दिसंबर 2023 में आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षाओं की लिस्ट दी गई है।

कैट 2023 परीक्षा: कैट 2023 परीक्षा 26 नवंबर को आयोजित की जाएगी. कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट ) भारतीय प्रबंधन संस्थानों (आईआईएम ) और अन्य भाग लेने वाले कॉलेजों और संस्थानों में व्यावसायिक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है। 

बता दें कि कैट 2023 का एडमिट कार्ड आ गया है। उम्मीदवार iimcat.ac.in  पर उपलब्ध मॉक टेस्ट भी दे सकते हैं। कैट 2023 परीक्षा पैटर्न के अनुसार, प्रश्न पत्र में तीन खंड वीएआरसी, डीआईएलआर और मात्रात्मक योग्यता शामिल होंगे।

परीक्षण की अवधि 120 मिनट है. प्रत्येक सेक्शन में प्रश्नों का उत्तर देने के लिए उम्मीदवारों को ठीक 40 मिनट आवंटित किए जाएंगे और उन्हें किसी सेक्शन में प्रश्नों का उत्तर देते समय एक सेक्शन से दूसरे सेक्शन में जाने की अनुमति नहीं होगी।

क्लैट-24 -  कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट  2024 परीक्षा की तारीख 3 दिसंबर, है। कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज  24 एनएलयू और अन्य में स्नातक  और स्नातकोत्तर  कानून  पाठ्यक्रमों  में प्रवेश के लिए क्लैट  आयोजित करता है। इसमें  120 प्रश्नों को हल  करने उम्मीदवारों को दो घंटे का समय मिलेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news