रायपुर

अटल जयंती पर 2 साल का बकाया बोनस-रमन
15-Nov-2023 2:43 PM
अटल जयंती पर 2 साल का बकाया बोनस-रमन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15 नवंबर।
पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने संकल्प पत्र (मोदी की गारंटी) के आदिवासी कल्याण के वादों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद तेंदूपत्ता संग्रहण 5500 रुपए प्रति मानक बोरा करेंगे। संग्रहण के दिनों में बढ़ोत्तरी कर 15 दिन करेंगे और अतिरिक्त संग्रहण करने वालों को 4500 रुपए का बोनस देंगे, इसके साथ ही हमारे आदिवासी साथियों के पैरों में कांटे न चुभें इसके लिए चरण पादुका योजना को फिर शुरु करेंगे।

साथ ही भाजपा की सरकार बनते ही फड़ मुंशीयों को कमीशन के अतिरिक्त 25 हजार रूपए वार्षिक मानदेय प्रदान करेंगे और प्रत्येक जनजातीय परिवार को आजीविका में बढ़ोतरी हेतु 2 बकरियां देंगे। 

इसके अलावा जनजाति कल्याण हेतु 5 लाख वनाधिकार पट्टे वितरित करेंगे तथा देव गुड़ी का बजट बढ़ाएंगे और 5 लाख रुपये तक की अनुदान सहायता प्रदान कर राज्य में सभी देव गुडिय़ों को मजबूत करेंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही पहली कैबिनेट बैठक में ही 18 लाख आवास के लिए हम राशि जारी करेंगे।
दूसरा काम, भाजपा की सरकार बनते ही सीजीपीएससी घोटाले के दोषियों पर कड़ी करवाई करेंगे इसके साथ ही शासन में रिक्त पदों पर 2 वर्ष में भर्ती करके युवाओं को रोजगार देंगे तथा छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना के तहत प्रदेश में युवाओं को 50 फीसदी सब्सिडी के साथ ब्याज मुक्त ऋण प्रदान करेंगे।

इसके अलावा पूर्व सीएम ने किसानों की चर्चा करते हुए कहा कि 25 दिसंबर छत्तीसगढ़ राज्य निर्माता श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी  की जयंती सुशासन दिवस के अवसर पर किसानों को 2 साल का बोनस देंगे। इसके साथ ही धान खरीदी भी 3100 रुपए प्रति क्विंटल में 21 क्विंटल धान प्रति एकड़ होगी जिसमें 65,100 रु. प्रति एकड़ एकमुश्त सीधा किसानों के खाते में डाले जायेंगे।

महिला सशक्तिकरण के लिए भाजपा का संकल्प बताते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश की हर विवाहित महिला के लिए महतारी वंदन योजना के तहत 1000 प्रतिमाह के हिसाब से साल में 12000 रुपए उनके खाते में जमा करने का निर्णय लिया जाएगा। इसके साथ ही यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी गारंटी है कि प्रदेश के गरीब परिवार की महिलाओं को 500 में गैस सिलेंडर प्रदान किया जाएगा।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news