रायपुर

सीएम बघेल और सभी प्रत्याशी आज भारतीय टीम के लिए चीयर करेंगे
01-Dec-2023 8:02 PM
सीएम बघेल और सभी प्रत्याशी आज भारतीय टीम के लिए चीयर करेंगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 1 दिसंबर। दो दिन बाद आने वाले चुनावी नतीजों के एग्जिट पोल के सकारात्मक संकेतों के बीच सीएम भूपेश बघेल और सभी प्रत्याशी आज भारतीय टीम के लिए चीयर करेंगे। आज शाम  भारत और आस्ट्रेलिया के बीच शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में होने वाले पहले अंतरराष्ट्रीय टी 20 मैच को देखने के लिए सीएम भूपेश बघेल के साथ डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव,मंत्री रविंद्र चौबे, मंत्री मो. अकबर सहित सभी 90 प्रत्याशी,पीसीसी पदाधिकारी भी  शामिल रहेंगे। जानकारी के मुताबिक क्रिकेट मैच के वरिष्ठ नेताओं को भी न्योता दिया गया है। इनमें विजय जांगिड़ , चंदन यादव आज पहुंच रहे हैं।

पिच रिपोर्ट: रायपुर में गेंदबाजों को मदद मिलने की पूरी संभावना है। स्टेडियम में घांस है लेकिन ओस बड़ा फैक्टर साबित हो सकती है। टॉस जीतकर यहां पहले गेंदबाजी लेने का फैसला सही रहेगा।

स्पिन गेंदबाजों की तुलना में तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी। यहां पहली पारी में 150-170 रन भी अच्छा स्कोर माना जा सकता है। 180-200 का पीछा करना यहां थोड़ा मुश्किल हो सकता है। आउटफील्ड में अच्छी घांस है, ये तेज रहने की उम्मीद है तो खिलाडिय़ों को अधिक ग्राउंडेड शॉट्स भी खेलने होंगे। मैच पर बारिश खलल नहीं डालेगी। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि हालांकि आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है।

अव्यवस्था बनी रही: इस बीच व्यवस्थाओं को लेकर आज भी राजधानी के दर्शक परेशान है। बीसीसीआई ने शुक्रवार को भी टिकट बेचने का इंतजाम किया था। पहले ये टिकट इंडोर स्टेडियम के काउंटर से बेचने की बात कही गई थी, लेकिन अचानक 11 बजे इंडोर स्टेडियम के काउंटर में सूचना चस्पा कर दी गई कि सेक्टर 15 नया रायपुर के डीपीएस स्कूल परिसर में उपलब्ध है। इस पर इंडोर स्टेडियम की भीड़ भडक़ उठी। इसी तरह से कवरेज को लेकर मीडिया के पत्रकार और कैमरा मैन को भी स्टेडियम पहुंचने  मशक्कत करनी पड़ी। यह भी बताया गया कि मई में हुए वनडे मैच के मुकाबले इस बार असुविधाएं बहुत है, पार्किंग को 3 किमी दूर रखा गया है। वहीं टिकट वितरण देश के अन्य स्टेडियमों में गेट के पास ही होता है। लेकिन यहां बार-बार जगह बदली गई।

मैच से पहले सत्य साईं के आगे शीष नवाया

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी और कोच वीवीएस लक्ष्मण,स्टेडियम के करीब स्थित संजीवनी हास्पिटल परिसर में सत्य साईं मंदिर जाकर बाबा के आगे मत्था टेका। कल शाम नैट प्रैक्टिस पूरा करने के बाद यशस्वी जायसवाल, रितुराज गायकवाड़, वाशिंगटन सुंदर, तिलक वर्मा, सितांशु कोटक सभी खिलाड़ी करीब रात 8 बजे मंदिर पहुंचे। सभी ने बाबा के दर्शन किए और फिर हार्ट आपरेशन के बाद नया जीवन हासिल करने वाले 10 नन्हे बच्चों, और उनके परिजनों को गिफ्ट आफ लाइफ का प्रमाण पत्र भी दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news