रायपुर

आयकर रेड : अपने ही फर्मों को खरीदते- बेचते और नुकसान भी दिखाते
18-Dec-2023 4:17 PM
आयकर रेड : अपने ही फर्मों को  खरीदते- बेचते और नुकसान भी दिखाते

11 करोड़ नगद, दो करोड़ की ज्वेलरी सीज 32 ठिकानों से टीमें लौटीं

रायपुर, 18 दिसंबर। दाल,गुड़ और कोल्ड स्टोरेज कारोबारियों के रायपुर से बेरला तक 43 ठिकानों पर  आयकर टीम चौथे दिन भी डटी रही। सूत्रों ने बताया कि इन ठिकानों से अब तक 111 करोड़ नगद, 2 करोड़ की ज्वेलरी सीज किया जा चुका है। वहीं चार और बैंक लॉकर का पता चला है जिन्हे विभाग ने पी ओ कर दिया है। इन कारोबारियों के कुल 16 लॉकर मिले हैं। यह रेड अभी एक दो दिन और जारी रहेगी।

आयकर सूत्रों ने बताया कि अगले दो दिनों में शेष बचे 18 ठिकानों में भी जांच पूरी कर ली जाएगी। करीब तीन सौ अफसरों ने बुधवार को कोल्ड स्टोरेज संचालकों और गुड़-दाल के कारोबारियों के पचास ठिकानों को घेरा था। । इनमें 30आफिस,कोल्ड स्टोरेज परिसर और रायपुर,बेरला स्थित 20 मकान शामिल हैं। बीते तीन वर्षों के दौरान इन  कारोबारियों ने कर चोरी के लिए बड़े पैमाने पर संदिग्ध लेनदेन के लेखे बना रखे थे। इन्हीं में वे नुकसान का फर्जी लॉस भी दिखाते रहे। चूंकि इनमें से कुछ पर 10-11 वर्ष पहले भी छापे पड़े थे सो आयकर अफसरों की इन पर नजर थी । सूत्रों ने बताया कि ये लोग अपनी ही अन्य फर्मों के साथ खरीदी,बिक्री करते और प्राफिट, लॉस दिखाते। बीते 3-4 वर्षों में ऐसे लेनदेन की बेतहाशा इमट्रियां भी मिली है। आयकर अफसरों के मुताबिक इन फर्मों ने करीब सौ करोड़ से अधिक का फर्जी कारोबार किया है । इनसे पक्के बिल, स्टॉक रजिस्टर आदि मांगे गए हैं ताकि कुल  कर चोरी का आंकलन किया जा सके। सभी टीमों के लौटने पर 18 बैंक लॉकर की जांच की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news