रायपुर

प्राइवेट नौकरी लगाने के नाम पर ठगी, यूपी से आरोपी गिरफ्तार
18-Dec-2023 8:42 PM
प्राइवेट नौकरी लगाने के नाम पर ठगी, यूपी से आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर,18 दिसंंबर। प्राइवेट नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से ठगी की राशि से खऱीदा एक मोबाइल बरामद किया गया है।

 पुलिस के अनुसार प्रार्थिया मनीषा सिंह अम्बिकापुर थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रार्थिया एवं इसका पति बस स्टैंड के आश्रय स्थल में वर्ष 2019 में काम करते थे। आश्रय स्थल में काम करने के दौरान आश्रय स्थल में आकर ठहरने वाले औरंगाबाद निवासी युवक शम्भू शरण से प्रार्थिया के पति की जान पहचान थोक सब्जी विक्रेता के रूप में हुई थी। शम्भू शरण द्वारा जानपहचान के लोगों को प्राइवेट नौकरी में लगावाने की बात भी बताई गई थी।

शम्भू शरण द्वारा प्रार्थिया और उसके पति को विश्वास में लेकर वर्ष 2023 में प्राइवेट नौकरी लगाने के नाम पर अलग-अलग किस्तों में कुल 176000/- रुपये ठगी की गई एवं उक्त रुपये की ठगी करने के पश्चात शम्भू शरण द्वारा प्रार्थिया एवं इसके पति को लगातार भ्रमित कर बातचीत करना बंद कर दिया। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस को आरोपी के सम्बन्ध में तकनीकी जानकारी प्राप्त कर आरोपी के गिरफ़्तारी हेतु पुलिस टीम को इलाहाबाद उत्तरप्रदेश रवाना किया गया था। पुलिस टीम द्वारा आरोपी की घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ की गई। आरोपी द्वारा अपना नाम शम्भू शरण उफऱ् कुंदन (23 वर्ष) बेनी थाना माली औरंगाबाद बिहार का होना बताया।

आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर ठगी करना स्वीकार किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news