धमतरी

आदर्श पंचायत गोजी में अटल को किया याद
28-Dec-2023 6:58 PM
आदर्श पंचायत गोजी में अटल को किया याद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 28 दिसंबर। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती को राज्य शासन ने सुशासन दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया। जिसके तहत विभिन्न पंचायतों में विविध कार्यक्रम आयोजित कर अटल जयंती मनाई गई।

कुरुद जनपद अंतर्गत आदर्श ग्राम पंचायत गोजी के अटल चौक में आयोजित जयंती कार्यक्रम में सरपंच थानेश्वर तारक ने पूर्व प्रधानमंत्री के तैल चित्र पर माल्यार्पण करते हुए राष्ट्रनिर्माण में उनके योगदान को याद किया। उनके कार्यकाल में हुए पोखरण परमाणु परीक्षण को राष्ट्रीय गौरव का क्षण बताते हुए श्री तारक ने कहा कि अटल सरकार ने प्रधानमंत्री सडक़, भारत माला, नदियों को जोडऩे जैसे ऐतिहासिक काम शुरू किया था, वहीं आज भारत को आत्मनिर्भर देश की दिशा में आगे बढ़ा रहे हैं।

अन्य वक्ताओं ने भी राजनीति में सबको साथ लेकर चलने की अदभुत क्षमता के लिए भारत रत्न अटल बिहारी की सराहना की। इस मौके पर विशाल नागरची सचिव, कृष्णकुमार साहू उपसरपंच, पंच एकेंद्र कुमार साहू रोजगार सहायक, ओमप्रकाश कुर्रे ऑपरेटर, श्रवण साहू शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करेली बड़ी के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई परिवार के स्वयंसेवक, राष्ट्रीय सेवा योजना परिवार के प्रभारी दुर्गा सिंहा सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news