रायपुर

मेडिकल रिप्रेसेंटेटिव्स एसो. के 60 वर्ष पूरे
28-Dec-2023 7:03 PM
मेडिकल रिप्रेसेंटेटिव्स एसो. के 60 वर्ष पूरे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 28 दिसंबर। फेडरेशन ऑफ मेडिकल एंड सेल्स रेप्रेसेंटेटिवस असोसिएशन ऑफ इंडिया (एफएमआरएआई) के 60 वर्ष पूर्ण होने पर राज्य इकाई सीजीएसपीईयू के सदस्यों ने राज्य कार्यालय में झंडारोहण कर  संघर्ष को याद किया ।कार्यक्रम में सेवानिवृत्त साथियों ने भी अपने अपने  अनुभव  साझा किए। विदित हो की पुरे भारत वर्ष में आज 400 से ज्यादा इकाइयों में हीरक जयंती मनाई गई।

फेडरेशन  का गठन वर्ष 1963 में हैदराबाद में किया गया था ।इसका उद्देश्य दवा प्रतिनिधियों के अधिकारों की रक्षा के साथ आत्म निर्भर भारतीय दवा उद्योग को स्थापित करने उच्च गुद्वात्ता की सस्ती दवाइयों की उपलधता का ध्येय रखा गया।  छह दशक के संघर्ष में कई उतार चढाव के साथ बड़ी उपलब्धि के रूप 1976 में एसपीई एक्ट 1976 को संसद में पास करवाना रहा। इसके तहत 10 इडस्ट्रीज में  प्रभावशील है। परन्तु सरकार की पूंजीपरस्त निति दवा उद्योग सहित अन्य उद्योगों में कामगारों की हैसियत कौड़ी से भी काम कर दी गयी है। आज हम 60 वर्ष के संघर्ष को याद करते हुए सरकार को भी दिलाना चाहते है।

चयन सूची जारी करे सरकार

कर्मचारी नेता विजय कुमार झा ने  सरकार से मांग की है कि शीघ्र उप निरीक्षक भर्ती के परीक्षा परिणाम जारी किया जाए, ताकि बेरोजगारों के जीवन में व्याप्त अंधेरा दूर करने दीप प्रज्वलित हो सके। श्री झा ने आशा व्यक्त की है कि मोदी की गारंटी के तहत बेरोजगारी दूर करने जो भी भावी गृह मंत्री बनेंगे वे उप निरीक्षक परीक्षा परिणाम को तत्काल जारी कराएंगे। आंदोलनकारियों के आंदोलन का कर्मचारी संध नेता ने समर्थन किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news