रायपुर

बेटी के साथ मां-बाप फांसी पर झूल गए
29-Dec-2023 4:09 PM
बेटी के साथ मां-बाप फांसी पर झूल गए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 29 दिसंबर।
राजधानी  में सामूहिक आत्महत्या की खबर से सनसनी मच गयी। घटना रायपुर के मठपुरैना स्थित बीएसयूपी कॉलोनी की है, जहां में एक ही परिवार के तीन लोगों ने आत्महत्या कर लिया। घटना की सूचना पर टिकरापारा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं पुलिस जांच कर रही है। मौके से एक सुसाइड नोट मिला है हालांकि पुलिस अभी पुष्टि नहीं कर रही है। बताया जा रहा है कि आर्थिक तंगी की वजह से लखनलाल ने यह फैसला किया। वह कई लोगों से उधारी में पैसे लेते रहा है। 

मृतकों में लखन लाल सेन पिता भोज राम सेन उम्र 48 वर्ष, रानू सेन् पति लखन लाल सेन उम्र 42 वर्ष और पायल सेन पिता लखन लाल सेन् उम्र 14 वर्ष शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक ये सभी बीएसयूपी के ब्लॉक नंबर 2 कमरा नंबर 05 में रहते थे। पुलिस के मुताबिक तीनो ने एक ही पंखे के हुक से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस के मुताबिक लखनलाल सेन एक कारोबारी के यहां ड्राइवर था। पिछले तीन चार दिनों से पड़ोसियों ने पूरे परिवार को नहीं देखा था। इसी बीच सुबह से घर से तेज बदबू आने लगी। पहले तो लोगों को किसी अन्य चीज की बदबू लगी, लेकिन जैसे ही शाम हुई, बदबू और तेज हो गयी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी ।

पुलिस ने जब दरवाजा तोड़ा, तो घर के अंदर लोगों की लाश मिली। शव तीन से चार दिन पूुराना होना बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस की टीम जांच कर रही है। अभी आत्मतहत्या की वजह सामने नहीं आयी है। पुलिस के मुताबिक मृतक की तीन बेटियां थी, जिसमें से दो की शादी कर चुका था, जबकि तीसरी बेटी उसके साथ ही रहती थी।

कांग्रेस का मोदी पर आरोप
इस सामुहिक आत्महत्या मामले में पीसीसी चीफ दीपक बैज ने मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि मंहगाई बेरोजगारी, बीजेपी सरकार की वादाखिलाफी से जनता हतोत्साहित है। हमारी सरकार की योजनाओं से सीधा हितग्राहियों के खाते में राशि जाती थी। बीजेपी सरकार बनने के बाद बंद हो गया है। योजनाओं को बंद कर रहे है यही हताशा और निराशा के कारण आत्महत्या बढ़ रही है। आत्महत्या को लेकर कांग्रेस जांच करेगी। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news