धमतरी

7 दिवसीय शिविर का समापन
29-Dec-2023 7:59 PM
7 दिवसीय शिविर का समापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 29 दिसंबर।
शासकीय सुखराम नागे महाविद्यालय नगरी के प्राचार्य आर.आर. मेहरा के निर्देशन एवं सहायक कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अम्बा शुक्ला के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के सात दिवसीय शिविर ग्राम पंचायत सेमरा में 15 से 21 दिसंबर तक सम्पन्न हुआ। 

प्रथम दिवस ग्राम प्रमुख श्रवध कुमार ध्रुव, सचिव बिन्धेश्वर यादव तथा अन्य गणमान्य नागरिकों द्वारा आगमन पर स्वागत किया गया। सात दिवसीय शिविर में शिविरार्थियों द्वारा तन्मयता से दिनचर्या को ध्यान में रखते हुए कार्य किये गये। साथ ही स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं के द्वारा परियोजना कार्य में 7 दिनों तक अलग-अलग कार्यों को अंजाम दिया गया। सर्वप्रथम छात्र-छात्राओं ने ग्राम सेमरा के तकरीबन 20 वार्ड में साफ-सफाई किया। वहीं ग्राम सेमरा माता तालाब की पूरी साफ-सफाई की गई द्वितीय दिवस खंडहर में तब्दील विद्यालय एवं चार एकड़ मैदान को उपयोगी योग्य बनाया गया। 

प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला की साफ-सफाई की गई साथ ही सेमरा की मुक्ति धाम जो निर्माणाधीन है जो काफी दिनों से पड़ा हुआ था उसकी उचित साफ-सफाई, प्लास्टर व रंग-रोगन का कार्य किया गया। प्रधानमंत्री आवास के तहत अत्यधिक जरूरतमंद ग्रामीणों को परियोजना कार्य के अंतर्गत की जाने वाले कार्य के रूप में श्रमदान कर सरकार की राषि को बचाने का प्रयास किया गया एवं समाज को श्रमदान के लिए उदाहरण पेष किया गया। जिसमें पाँच से भी अधिक गरीब परिवार के आग्रह एवं जनपद पंचायत सीईओ एल.एन. पटेल के द्वारा श्रमदान की बात कही गयी, जिनकी बातों को ध्यान में रखते हुए पीएम आवास के दीवार की जोड़ाई तथा छत की ढलाई की गयी। 

बौद्विक परिचर्चा के माध्यम से अधिकारियों, कर्मचारी, प्राध्यापक एवं जनप्रतिनिधि द्वारा ग्राम पंचायत सेमरा के नागरिक एवं स्वयंसेवकों को जागृत किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ग्राम वासियों के स्वस्थ मनोरंजन हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मीना बंजारे (जिला पंचायत सभापति) तथा मनोज साजिला सदस्य द्वारा अध्यक्षता किया गया। दिनांक 21.12.2023 को सिहावा विधानसभा के पूर्व विधायक श्रवण मरकाम सांसद प्रतिनिधि कमल डागा तथा ग्राम सरपंच, उपसरपंच, पंच, ग्राम प्रमुख की उपस्थिति में शिविर का समापन हुआ। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news