रायपुर

सभी खदाने रद्द करने 7 को हसदेव में नागरिक प्रतिरोध मार्च
05-Jan-2024 6:35 PM
 सभी खदाने रद्द करने 7 को हसदेव में नागरिक प्रतिरोध मार्च

जुलाई 22 में सरकार संकल्प पारित कर चुकी है

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 5 जनवरी। संयुक्त किसान मोर्चा और अन्य जन संगऑटनों ने ने 7 जनवरी को हसदेव में आयोजित नागरिक प्रतिरोध मार्च का समर्थन करते हुए इस क्षेत्र के सभी कोयला ब्लॉकों का आबंटन रद्द करने की मांग की है।  इनमें छत्तीसगढ़ किसान सभा के संजय पाते, जोहार छत्तीसगढ़ के अमित बघेल, छत्तीसगढ़ बचाओ आंदोलन के आलोक शुक्ला, भाकियू टिकैत के प्रवीण श्योकंद और छमुमो के कला दास डहरिया ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में यह बात कही।

किसान मोर्चा ने हसदेव से संबंधित मुद्दों पर चिंता रखने वाले सभी संवेदनशील नागरिकों, ट्रेड यूनियनों, सामाजिक संगठनों, पर्यावरण कार्यकर्ताओं, आदिवासी, दलित और किसान संगठनों से इस प्रतिरोध मार्च का समर्थन करते हुए इसमें हिस्सा लेने की अपील की है। इन्होने  कहा है कि हसदेव में एक भी पेड़ की कटाई केंद्र और राज्य सरकार दोनों की सहमति के बिना नहीं हो सकती, इसलिए नव निर्वाचित भाजपा सरकार पिछली कांग्रेस सरकार पर दोषारोपण करके बच नहीं सकती।

भाजपा सरकार को विधानसभा में सर्वसम्मति से पारित प्रस्ताव का पालन करना चाहिए, जिसमें हसदेव को खनन मुक्त रखने का संकल्प किया गया है। इसके लिए हसदेव क्षेत्र के सभी कोयला खदानों का आबंटन रद्द किया जाना चाहिए। खनन के लिए अपनी स्वीकृति न देने के लिए भाजपा राज्य सरकार से अपील की। उन्होने कहा है कि आदिवासी हितों की रक्षा करने, पर्यावरण और जैव विविधता को बचाने के लिए हसदेव क्षेत्र में खनन परियोजनाओं पर पूर्ण विराम लगाया जाना जरूरी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news