रायपुर

महापौर का एक बयान, कलेक्टर-आयुक्त के तबादले के बाद से फिर होने लगे कब्जे...?
06-Jan-2024 3:07 PM
महापौर का एक बयान, कलेक्टर-आयुक्त के तबादले के बाद से फिर होने लगे कब्जे...?

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 जनवरी।
बिना उचित व्यवस्थापन के सडक़, चौराहों पर लगे ठेले गुमटी न हटाने निगम अफसरों को महापौर एजाज ढेबर के दो दिन पहले दिए निर्देश के बाद राजधानी में एक बार फिर कब्जे होने लगे हैं। पूर्व कलेक्टर डॉ. भूरे और पूर्व आयुक्त मंयक चतुर्वेदी ने इन कब्जों को हटाने में अहम भूमिका निभाई थी। राजधानी में चला एन गए अभियान का असर इतना रहा कि प्रदेश के अन्य शहरो, कस्बों में यह सिलसिला शुरू हो गया था।लेकिन उनके तबादले के बाद से ये कब्जे फिर होने लगे हैं। और सडक़ों की चौड़ाई कम होकर जाम की स्थिति बनने लगी है। 

नगर निगम के वाट्सएप ग्रुप में लोग राजधानी में फिर से हो रहे कब्जों को फोटो सहित शेयर कर हटाने की उम्मीद लगाए हुए है लेकिन दो दो दिन बाद भी नहीं हटाए जा रहे। धमतरी रोड का प्रमुख और व्यस्ततम चौराहा है लालपुर चौक। लालपुर ओवर ब्रिज के नीचे से अवैध ठेले देखे जा सकते हैं । यह चौराहा 6 सडक़ों का संगम है। यहां का ट्रैफिक सिग्नल भी बंद है। कभी भी दुर्घटना हो सकती है। चौक के पास अस्थायी कब्जे भी लग रहे। ठेले, गुमटी वाले 2 कारों को अपने सामने वाहन खड़े करवाकर कारोबार करते हैं। इसी तरह से पुरैना के सांई मंदिर से लेकर रिंग रोड तक फिर से  सडक़ पर बेतरतीब खड़े वाहन बढिय़ा चाय दुकान के ग्राहकों की मोटरसाइकिल रोड पर खड़ी मिलती है। न्यू राजेंद्र नगर में भी यही हाल है। लालपुर हो या अन्य स्थान, ठेले और सामान जप्त कर वैधानिक कार्यवाही करने से ही अवैध कब्जे रुकें गे। इस पर ग्रुप में निगम के अधिकारियों ने जवाब दिया है कि कल इन पर कार्रवाई की गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news