रायपुर

20-21 को आ सकते हैं उपराष्ट्रपति और अमित शाह
06-Jan-2024 3:10 PM
20-21 को आ सकते हैं उपराष्ट्रपति और अमित शाह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर,6 जनवरी।
छत्तीसगढ़ की छठवीं विधानसभा के लिए नव निर्वाचित विधायकों का प्रशिक्षण 20-21 जनवरी को आयोजित किया गया है। इन्हे संसदीय व्यवहार, नियम प्रक्रिया से ट्रेंड करने उपराष्ट्रपति व राज्यसभा के सभापति जगदीश धनखड़, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला आमंत्रित किए गए हैं।

नई विधानसभा में भाजपा और कांग्रेस के करीब 50 विधायक पहली बार चुनकर आए हैं। इन्हें 5 फरवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र से पहले सदन की नियम प्रक्रिया से प्रशिक्षित करने की योजना है। इसके तहत स्पीकर डॉ रमन सिंह ने 20-21 जनवरी को दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित करने का कार्यक्रम बनाया है। इसके उद्घाटन और अलग अलग सत्रों को संबोधित करने राष्ट्रीय नेताओं को आमंत्रित किया जा रहा है। इनमें उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, डॉ.मनसुख मांडविया के साथ एमपी, यूपी के विधानसभा अध्यक्ष भी शामिल हैं। हालांकि अभी  इनमें से किसी का भी कन्फर्मेशन नहीं मिला है। ये सभी संसदीय व्यवहार, प्रश्न और चर्चा के अन्य तरीकों पर वक्तव्य देंगे। 

इससे पहले बजट सत्र के लिए आनलाइन प्रश्न, शुन्य काल, ध्यानाकर्षण सूचना लगाने की प्रक्रिया से अवगत कराने एक दो दिन में विधायकों को वर्चुअल ट्रेनिंग का भी आयोजन किया जा रहा है।  वैसे सत्र के लिए प्रश्न लगाने का सिलसिला शुरू हो गया है, लेकिन इसमें तेजी अगले सप्ताह ही आएगी। 

विधानसभा ने वित्त विभाग से बजट की डेट मांगी 
वहीं विधानसभा सचिवालय ने अधिसूचना जारी करने के बाद वित्त विभाग को पत्र भेजकर नया बजट पेश करने की तिथि तय कर सूचना देने कहा है। वित्त विभाग तिथि अगली कैबिनेट में तय करेगा । क्योंकि अभी बजट प्रस्तावों पर सचिव और मंत्री स्तरीय बैठकें होनी है। सचिव स्तरीय बैठकें 8-9 जनवरी और मंत्रियों की 12-13 जनवरी को प्रस्तावित की गई है। संकेत है कि बजट सत्र के दूसरे सप्ताह में पेश किया जाएगा ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news