रायपुर

गुढिय़ारी में भागवत कथा 19 से, कथा वाचक अनिरूधाचार्य का पहली बार रायपुर आगमन
06-Jan-2024 6:51 PM
गुढिय़ारी में भागवत कथा 19 से, कथा वाचक अनिरूधाचार्य का पहली बार रायपुर आगमन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 6 जनवरी। गुढिय़ारी के हनुमान मंदिर मैदान में अनिरुधाचार्य जी महाराज की श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए 18 जनवरी की शाम को भव्य शोभायात्रा निकाल श्री मदभागवत कथा की शुरूआत होगी।

आयोजन समिति के सदस्य गौतम बाजारी, कान्हा बाज़ारी, विकास सेठिया, अभिषेक अग्रवाल, ओमप्रकाश मिश्रा ने बताया कि स्व. श्री सत्यनारायण बाजारी (मन्नू भाई) की स्मृति में 19 से 25 जनवरी तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन गुढिय़ारी स्थित हनुमान मंदिर मैदान, श्रीनगर रोड में होने जा रहा है। इसमें भारत हिन्दू राष्ट्र स्थापना के लिए संकल्पित कथा वाचक अनिरुधाचार्य महाराज कथा वाचन करने पहली बार राजधानी रायपुर आ रहे हैं। 18 जनवरी को भारत माता चौक से भव्य शोभायात्रा शाम को 5 बजे निकाली जाएगी।

उन्होंने बताया कि बांके बिहारी चरण सेविका श्रीमती सुनीला सत्यनारायण बाजारी व गुढिय़ारी हनुमान मंदिर ट्रस्ट के सहयोग से राजधानी वासियों को पहली बार अनिरुधाचार्य के श्रीमुख से 19 से 25 जनवरी तक धर्म प्रेमियों को गुढिय़ारी स्थित हनुमान मंदिर में कथा श्रवण करने का लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि बताया कि 19 जनवरी, शुक्रवार को देव प्रतिष्ठा, भागवत महात्म्य एवं शुकदेव आगमन, 20 जनवरी, शनिवार को विराट स्वरूप वर्णन एवं श्री ध्रुव चरित्र, 21 जनवरी, रविवार प्रहलाद चरित्र एवं गजेन्द्र मोक्ष, 22 जनवरी, सोमवार वामनावतार, श्रीकृष्ण जन्मोत्सव एवं नन्दोत्सव, 23 जनवरी, मंगलवार बाललीला, माखनचोरी, गोवर्धनपूजा एवं छप्पन भोग, 24 जनवरी, बुधवार रुक्मिणी विवाह महोत्सव एवं सुदामा चरित्र तथा 25 जनवरी, गुरुवार को नवयोगेश्वर संवाद, अवधूतोपाख्यान, द्वादश स्कंध पर परम पूज्य श्री अनिरुधाचार्य महाराज श्रद्धालुजनों को कथा श्रवण कराएंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news