रायपुर

राजधानी के अलग-अलग इलाकों में मारपीट और जानलेवा हमले के नौ मामले दर्ज
06-Jan-2024 6:54 PM
 राजधानी के अलग-अलग इलाकों में मारपीट और जानलेवा हमले के नौ मामले दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 6 जनवरी। राजधानी के अलग अलग इलाकों में शुक्रवार को मारपीट और जान लेवा हमले के नौ मामले दर्ज किए गए। इनमें ईंट से लेकर राड,और नुकीली चीज का इस्तेमाल किया गया ।

कल आधी रात गंज इलाके के नर्मदा पारा में गौरी मारकंडे (25) ने सूरज माली (21) से गाली गलौज कर ईंट का टुकड़ा दे मारा। आजाद चौक के रामकुंड में बीती रात दस बजे  बिना कारण विवाद पर रमेश निषाद ने संतोष निषाद (31)  को ईंट मारकर घायल कर दिया।  दोनों मामले की  पुलिस ने धारा 294,506,323 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। आरोपी पकड़ से बाहर है।

तरूण नगर डंगनिया निवासी अर्शी जहां( 35) के साथ सैयद वाजिद अली, केरून निषाद ने पारिवारिक विवाद को लेकर गाली गलौज मारपीट और जान से मारने की धमकी दी। डीडी नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। डीडी नगर के सेक्टर-4 निवासी जीवन सिन्हा (43)की बोलेरो से लगकर राज और करण की गाड़ी गिर गई। इसे लेकर विवाद में दोनों ने जीवन पर हाथ मुक्के से मारपीट कर राड से भी वार किया। आदर्श नगर मठपारा निवासी गेंदराम साहू का अपने भाई के साथ संपत्ति विवाद चल रहा है। शुक्रवार दोपहर बद्रीनारायण यादव ने गेंदराम से मारपीट कर किसी धारदार चीज से हमला कर दिया ।

श्याम नगर तेलीबांधा निवासी राकेश शर्मा ( 31) पर राजा यादव ने पुराने बैर को लेकर कल शाम कक्कड़ चौक के पास गाली गलौज कर किसी चीज से सिर पर हमला कर फरार हो गया ।धान खरीदी केंद्र पचेड़ा में धान बेचने आए किसान मोतीराम साहू ने भराई के लिए बारदाना नहीं दिया। इस विवाद पर मोती राम ने  किसान हीराचंद गिलहरे से मारपीट की । हीराचंद ने विस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

खरोरा पुलिस के मुताबिक कल शाम  धौराभाठा निवासी हरिशंकर जांगड़े ने गणपति टंडन( 55) के घर घुसकर गाली गलौज,डंडे से  मारपीट की ।  इधर आरंग के अमेठी गांव में दामाद चंद्रकांत बांधे ने कल शाम घरेलू विवाद पर अपने ससुर जोहनदास चतुर्वेदी (49)से मारपीट,गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। संबंधित थानों में इन मामलों की धारा 294, 452,506,323,34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news