रायपुर

अनुकंपा नियुक्ति के लिए सीएम और मंत्रियों से पीडि़तों की गुहार, सभी ने किया था वादा
06-Jan-2024 6:55 PM
अनुकंपा नियुक्ति के लिए सीएम और मंत्रियों से पीडि़तों की गुहार, सभी ने किया था वादा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 6 जनवरी। छत्तीसगढ़ अनुकंपा नियुक्ति पंचायत कल्याण कर्मचारी संघ के तत्वाधान में अनुकंपा नियुक्ति हेतु पीड़ितों का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, वरिष्ठ मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, अरुण साव,ओ पी चौधरी, सहित सभी मंत्रियों से भेंट मुलाकात कर सरकार को जिताने में पूरे प्रदेश में उनकी माहती भूमिका तथा 9 माह तक लगातार बूढ़ा तालाब में हड़ताल करने, हड़ताल के दौरान भाजपा के नेताओं के द्वारा धरना स्थल बूढ़ातालाब में समर्थन करने के बाद भूपेश सरकार ने आंदोलन को तुड़वाया तथा प्रतिनिधिमंडल उनसे भेंट किया।

संघ के प्रदेश अध्यक्ष माधुरी मृगे के नेतृत्व में अनेक पीड़ितों ने बताया कि उन्हें आंदोलन वापस करने के बाद 9 माह के तपस्या का यही फल दिया गया कि मुख्यमंत्री स्वयं कह दिया कि आपको अनुकंपा नियुक्ति की पात्रता नहीं है। जबकि पिता और पति का निधन हुआ है। अनुकंपा नियुक्ति की पात्रता है। कर्मचारी नेता विजय कुमार झा ने बताया है की प्रतिनिधि मंडल में अनेक महिलाओं ने अपनी पीड़ा व्यक्त की और मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री व वरिष्ठ मंत्रियों ने शीघ्र आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया है। प्रतिनिधि मंडल में उपाध्यक्ष माधुरी चंद्रा,शांति साहू, प्रमोद चौबे,अवनी शर्मा, तृप्ति रोहणकर, ऋतुराज एवं शाश्वत मंगेश आर्य शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news