धमतरी

लोसपा का कौव्हाबाहरा में जनसभा
09-Jan-2024 3:14 PM
लोसपा का कौव्हाबाहरा में जनसभा

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आदिवासियों के लिए जीवन के आखिरी सांस तक लड़ाई लडऩे की बात कही

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 9 जनवरी।
लोकतांत्रिक समाजवादी राष्ट्रीय पार्टी के नेतृत्व में सिहावा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों की मौलिक और मूलभूत समस्याओं को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघु ठाकुर एवं राष्ट्रीय सचिव जयवंत तोमर की अगुवाई में कौव्हाबाहरा बाजार चौंक पर विशाल जन सभा आयोजित हुई। सभा के दौरान हजारों की संख्या में लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी से जुड़े कार्यकर्ता एवं मांग जमीन के ग्रामीण सम्मिलित हुए। सभा की शुभारंभ राष्ट्र पिता महात्मा गांधी,डॉ.राम मनोहर लोहिया,जुगलाल नांगे, और पार्टी के समर्पित नेताओं को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पण किया गया। 

इस दौरान लोकतांत्रिक समाजवादी राष्ट्रीय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभा को सम्बोधित करते हुए आदिवासी समुदाय को मूलनिवासी बताया साथ ही आज हिंदुस्तान की संसद में आदिवासी मूलनिवासी के लिए कानून आया है तो नगरी -सिहावा की आदिवासी समुदाय की संघर्ष,जंगल सत्याग्रह को देन बताया। वहीं लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी की जंगल सत्याग्रह आंदोलन की पूर्व मांग 18 गांवों को मौलिक अधिकार जिसमें उमरादैहान, बोईरनाला ठेलकाभर्री, कुसुमभर्री, देवभर्री, उप खरखा को आज भी शासन द्वारा मान्यता नहीं मील पाया है सीधे सीधे शासन की नीती को कोसते हुए रघु ठाकुर ने पूर्व के बचे हुए मांग जमीन और वहां सुविधा मुहैया के लिए मांग किया जा रहा है। 1985-86 की मांग जमीन रहा है। साथ ही मांग जमीन के लिए अनवरत अधिकार के लिए संघर्ष करने की भी बात रखे। 

धमतरी जिले के वनांचल क्षेत्र में हाथियों की समस्या पर सीधा सीधा जनहानि होने पर 1 करोड़ और धन हानि पर 10 लाख शासन व्दारा प्रदाय करने सभा के माध्यम से बात रखे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news