धमतरी

विधायक ने लोमश आश्रम में की सफाई
15-Jan-2024 7:09 PM
विधायक ने लोमश आश्रम में की सफाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 15 जनवरी। प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर मकर संक्रांति के दिन नगर एवं क्षेत्र के प्रमुख धार्मिक स्थलों व मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसके तहत विधायक अजय चन्द्राकर ने लोमश ऋषि के आश्रम में हाथ में झाड़ू लेकर साफ सफाई की।

14 जनवरी को पूर्व मंत्री एवं विधायक अजय चंद्राकर ने त्रिवेणी संगम में स्थित कुंलेश्वर महादेव के ऐतिहासिक मंदिर में जल अभिषेक कर पुष्माला, बेलपत्र अर्पित किया। कुरुद विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत लोमश ऋषि के आश्रम में अपने समर्थकों के साथ स्वच्छता अभियान चलाकर क्षेत्रवासियों को स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में आज से अयोध्या के राम प्राण प्रतिष्ठा तक सभी मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इस मौके पर होरीलाल साहू, श्याम साहू, वीरेंद्र साहू, नीराबिहारी साहू, राजेश साहू,  डगेश्वर सोनकर, नूतन धृतलहरे, हेमंत साहू, बाबी चावला आदि मौजूद थे।                 

इसी तरह कुरुद नगर में जय हनुमान सेवा समिति के सदस्यों द्वारा स्वच्छता का संदेश देते हुए  बिजली आफिस में स्थित हनुमान मंदिर की साफ-सफाई की गई । समिति के प्रकाश धीवर, मालकराम साहू, हरिराम निषाद, मनीष साहू, विनोद चंद्राकर,सन्तोष साहू महेश साहू, संतोष प्रजापति, तेजेन्द्र सिन्हा, सरोज साहू, अश्वनी पटेल, रोशन ध्रुव, बल्ला चन्द्राकर, देवलाल भार्गव ,टिकेश्वर, रोशन चन्द्राकर, शत्रुघन साहू, गोकुल साहू ने बताया कि स्वच्छता अभियान के तहत नगर के सभी मंदिरों एवं चौंक चौराहे की साफ़ सफाई करेंगे का ताकि हमारा नगर स्वच्छ एवं स्वस्थ रहें।

पूर्व नपं अध्यक्ष ज्योति भानु चन्द्राकर ने महिलाओं के साथ मिलकर नीलकंठेश्वर मंदिर की सफाई कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। इसी तरह चंडी मंदिर, प्राचीन श्रीराम मंदिर, शंकर मंदिर, हनुमान मंदिर सहित सभी आस्था केन्द्रों में स्वच्छता अभियान चलाया गया।               

ग्रामीण क्षेत्रों में भी 14 से 22 जनवरी तक मंदिर देवालयों एवं सार्वजनिक स्थलों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष गौकरण साहू जनपद सदस्य तामेश्वरी साहू ने बताया कि ग्राम कठौली के कर्मा मंदिर परिसर, जोगी बाबा परिसर एवं सार्वजनिक जगह की साफ सफाई की गई।

 इस काम में प्रकाश निषाद, खेमराज साहू, रघुवीर निषाद,सागर, मोहन,लिलेश साहू, रेखा निषाद कुलेश्वरी सेन, सुमन साहू, सुनीता, चंदिका यादव, उमा साहू आदि ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news