सारंगढ़-बिलाईगढ़

रक्तदान शिविर में वित्तमंत्री-कलेक्टर हुए शामिल
29-Jan-2024 7:51 PM
रक्तदान शिविर में वित्तमंत्री-कलेक्टर हुए शामिल

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 29 जनवरी। जिले के नपं सरिया में रक्तवीर परिवार की ओर से शनिवार को रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में वित्त मंत्री और रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी और कलेक्टर के एल चौहान शामिल हुए। इस अवसर पर चौधरी ने कहा कि मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं और रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं। एक रक्तवीर का रक्त कई जिंदगी बचा सकता है। इसलिए जीवन में हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। कलेक्टर के एल चौहान ने कहा कि जिंदगियों को बचाने में रक्त बहुत महत्व है। यह प्रयास सामाजिक सरकारों से जुड़ा है। शिविर के आयोजकों का कार्य सराहनीय है और आने वाले वर्षों में बढ़-चढक़र पुन: रक्तदान शिविर का आयोजन करें और लोगों को जिंदगी बचाने में सहयोग प्रदान करें। सुबह 10 बजे से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जो शाम 5 बजे तक जारी रहा। जिसमें लगभग 100 रक्त दान करने वाले शामिल हुए। इस अवसर पर बीएमओ बरमकेला डॉ. अवधेश पाणीग्राही उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news