सारंगढ़-बिलाईगढ़

तालाब की सफाई
29-Jan-2024 7:52 PM
तालाब की सफाई

सारंगढ़, 29 जनवरी। छत्तीसगढ़ शासन के निर्देश एवं जिला कलेक्टर केएल चौहान के आदेश पर पीओ हरिशंकर चौहान के द्वारा ग्राम पंचायत छिंद के मुख्य तालाब के आसपास की सफाई जनता और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से किए। हरिशंकर चौहान ने बताया कि महात्मा गांधी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था उन्होंने स्वच्छ भारत का सपना देखा था, जिसके लिए वें चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें। महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के स्वप्न को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया और इसके सफल क्रियान्वन हेतु भारत के सभी नागरिकों से अभियान में जुडऩे की अपील की है। साफ सफाई तथा खुले में सोच के उन्मूलन को बढ़ावा देकर ग्रामीण क्षेत्रों में जीवन की सामान्य गुणवत्ता में सुधार लाना है। इसीलिए यह सफाई अभियान कार्यक्रम जारी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news