धमतरी

गोरेगांव में लहराया तिरंगा
30-Jan-2024 3:25 PM
गोरेगांव में लहराया तिरंगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 30 जनवरी। समीपस्थ प्राथमिक/ माध्यमिक शाला गोरेगांव में 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।

गणतंत्र दिवस कौशल प्रसाद साहू प्रधान पाठक माध्यमिक शाला गोरेगांव ने ध्वज वंदन कर तिरंगा झंडा को फहराया, प्राथमिक शाला में प्रधान पाठक चुलेश्वरी पायल, स्वास्थ्य केंद्र में कीर्ति कंवर सीएचओ, ग्राम पंचायत भवन में सरपंच मालती ध्रुव, आंगनबाड़ी केंद्र में गायत्री ध्रुव,प्रभात महिला  भवन में अध्यक्ष सुलोचना हिरवानी व गोरेगांव के हृदय स्थल गांधी चौक में लेख राम गंगबेर ध्वजारोहण किया। स्कूली छात्र-छात्राओं व ग्रामीणों के द्वारा प्रभात फेरी जुलूस बाजे गाजे के साथ नारों का उद्घोष करते हुए ग्राम के प्रमुख मार्गों से निकाला गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम बौद्धिक सभा में मुख्य अतिथि मालती ध्रुव सरपंच गोरेगांव, अध्यक्षता लेखराम गंगबेर व धनेश्वरी अटलखांम, शाला प्रबंधन अध्यक्ष नेमीचंद साहू ओम प्रकाश नेताम, जातेश साहू, श्याम बाई यदुराज, फूलबाई साहू, पर ऊ राम यादव, भानु प्रताप साहू, वीके साहू, वीके यदुराज, एसके बंजारे, थानेश्वर यदुराज, गजेंद्र यदुराज, श्यामलाल ध्रुव विशिष्ट अतिथि थे। अतिथियों ने मां शारदे के तेल चित्रों पर गुलाल पुष्प माला व दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया तत्पश्चात स्कूली बच्चों के मनमोहक प्रस्तुति मंच पर बारी-बारी से प्रस्तुत किया गया सभी अतिथियों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। सभी प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। केपी साहू प्रधान पाठक ने अपने स्वागत उद्बोधन में सभा को संबोधित करते हुए गणतंत्र पर्व की महत्व पर प्रकाश डाला एवं अतिथियों ने आशीर्वचन देते हुए प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को नगद राशि इनाम देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में राकेश कुमार कोसरिया, चंद्रप्रभा साहू, गीतांजलि मेश्राम, रूपवती पटेल शाला नायक दिवाकर साहू, छात्रा प्रतिनिधि तनुजा नेताम का प्रमुख योगदान रहा। मिष्ठान वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

सभा का संचालन चुलेश्वरी पायल व आभार प्रदर्शन आर कोसरिया ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news