धमतरी

स्कूल में बस्तरिया, बिहू, कश्मीरी, महाराष्ट्रीयन गीतों की धूम
30-Jan-2024 3:28 PM
स्कूल में बस्तरिया, बिहू, कश्मीरी, महाराष्ट्रीयन गीतों की धूम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 30 जनवरी।
गणतंत्र दिवस पर ग्राम भोथली कंडेल में प्राथमिक, माध्यमिक व हायर सेकेंडरी स्कूलों के विद्यार्थियों ने अलग-अलग प्रति के गीत व संस्कृति की सुंदर व मनमोहक प्रस्तुति देकर ग्राम वालों का मन मोह लिया। 

प्राचार्य एस रामटेके द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा ग्राम की गलियों में प्रभात फेरी निकाली गई। गीत व जयकारा लगाते हुए चौक चौराहों का भ्रमण एवं  राम चौक में ध्वजारोहण उग्रसेन साहू,  हुलास सन्हरा रोमलाल साहू  व ग्राम पंचायत में सरपंच घनश्याम साहू द्वारा ध्वजारोहण कर मिठाई बांटी गई।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पिंगा पोरी महाराष्ट्र, चल चलेंगे कश्मीरी, रणछोड़ रंगीला गुजरात, हवा के झोंके असम बिहू, बस्तरिया मोर संगवारी छत्तीसगढ़ी, केसारीलो संबलपुरी उड़ीसा, आदिवासी नृत्य ,अरपा पैरी के धार ,चल रे साथी चल ,हमर सुग्घर  छत्तीसगढ़ गीतों की प्रस्तुति कर उपस्थित दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। दर्शकों ने इनाम के रूप में राशि प्रदान किया व सभी प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह व पेन प्रदान किया गया। 

कार्यक्रम का संचालन रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गणेश प्रसाद साहू ने किया। आभार प्रदर्शन प्राचार्य एस. रामटेके ने किया। 
स्काउट गाइड व राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र व मिठाई वितरण किया गया एवं बोर्ड परीक्षा बारहवी में प्रथम आने वाले विद्यार्थियों को 1000 व दसवीं में 500 रूपए की घोषणा की गई। 

अतिथि के रूप में सरपंच घनश्याम साहू ,हुलास राम सन्हरा, निर्भय दास साहेब, जी. आर .सन्हरा , के. आर .सन्हरा, गिरधर सेन, सोना राम साहू, तुलाराम साहू ,त्रिभुवन संहरा, मोतीराम साहू, मोतीलाल ढीमर, खोलेश्वर साहू पंच, संतोष कुमार सेन प्रधान पाठक, पवन कुमार साहू प्रधान पाठक, नीलकंठ बनपेला, संजय पाल व विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका एवं ग्रामीणजनों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया।  

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news