रायगढ़

कपड़े की दुकान में 7 लाख की चोरी
30-Jan-2024 4:48 PM
कपड़े की दुकान में 7 लाख की चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 30 जनवरी।
शहर के मध्य सबसे व्यस्तम मार्ग में स्थित एक कपड़ा दुकान में बीती रात अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर दुकान से 7 लाख से अधिक की रकम के अलावा दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम डॉग स्वायड के साथ मौके पर पहुंचकर चोरों की पतासाजी में जुट गई है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।  

इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सुभाष चौक में स्थित मंगला क्लाथ में बीती रात अज्ञात चोरों ने दुकान के पीछे की तरफ से घर में दाखिल हुए जहां से मंदिर के अंदर रखे दुकान की चाबी निकालकर दुकान में प्रवेश करते हुए सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर को निकाला उसके बाद गल्ले में रखे 7 लाख से भी अधिक की नगदी लेकर फरार हो गए। दुकान संचालक को इस घटना की जानकारी सोमवार की सुबह लगी तो उसने मामले की जानकारी सिटी कोतवाली थाने में दी।

आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की ली जा रही मदद
चोरी की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस के अलावा सीएसपी अभिनव उपाध्याय के अलावा डॉग स्वायड की टीम भी मौके पर पहुंची और मौके का मुआयना करते हुए घर के मेड के अलावा दुकान में काम करने वालों से एक एक करके पूछताछ की। इसके अलावा दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोरों की पतासाजी में पुलिस जुट गई है।  

दुकान संचालक नवनीत गोयल ने बताया कि कल उनके सास-ससुर की 50वीं साल गिरह थी जिस वजह से वे रात करीब साढ़े 11 बजे तक दुकान में थे। उसके बाद ही वे अपने घर पहुंचकर रात करीब 2 बजे तक पूजा करने के बाद सो गए थे। दुकान संचालक ने यह भी बताया कि उनकी भतीजी सुबह करीब 5 बजे दूसरे फ्लोर में पढ़ाई कर रही थी। इस बीच उसे किसी के आने जाने का एहसास हुआ था। उसके भतीजी के अनुसार अज्ञात चोरों ने 4 से 5 बजे के बीच दुकान में चोरी की है।

बैंक बंद होने की वजह से गल्ले में थे अधिक पैसे
चोरों ने दुकान में प्रवेश करते हुए सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर निकाला और मंदिर से चाबी निकालते हुए गल्ले में रखे 7 लाख रूपये से भी अधिक रकम लेकर फरार हो गए हैं। पिछले दो से तीन दिन तक बैंक बंद रहने की वजह से दुकान में इतना अधिक पैसा था।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news