सारंगढ़-बिलाईगढ़

पैसा दुगुना करने के नाम पर लाखों की ठगी, 4 बंदी
30-Jan-2024 9:10 PM
पैसा दुगुना करने के नाम पर लाखों की ठगी, 4 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सरसींवा, 30 जनवरी। पैसा डबल करने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले 4 आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

पुलिस के आनुसार प्रार्थी अर्जुनलाल जांगडे (शिक्षक) साकिन सेमरिया द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि रोशनी फाउन्डेशन के संचालक ग्राम भाठा खम्हरिया के नारायण दास मानिकपुरी जो रोशनी फाउन्डेशन का संचालक है, जिसे मुलाकात होने पर रोशनी फाउंडेशन के बारे में बताये और उसके साथ ग्राम सुवाताल के नान्हूदास, बरभांठा के रेशम केवर्त एवं ग्राम तेन्दुआ का घासिदास मानिकपुरी लोग भी साथ में रहते थे, जो स्वयं को संस्था का प्रमुख व्यक्ति होना बताते थे वे सभी लोग हमारे रोशनी फाउन्डेशन में नगदी रकम जमा करने पर एक वर्ष तक प्रति माह 30 फीसदी अतिरिक्त सम्मान राशि दिया जाता है व एक वर्ष पूर्ण होने पर जमा किये मूल धन रकम को वापस करते है। तुम लोग भी पैसा जमा करोगे तो तुम लोगों को भी एक वर्ष तक प्रतिमाह 30 फीसदी सम्मान राशि देगे एक वर्ष पूर्ण हो जाने पर तुम्हारे जमा किये मूलधन रकम को वापस करेंगे।

6 जुलाई 2023 को अशोक कुमार जोल्हे निवासी मधूबन खुर्द के साथ ग्राम भांठा खम्हरिया के नारायण दास मानिकपुरी के घर गये तो तुम लोग पैसा जमा करो तुम लोगों को भी एक वर्ष तक प्रतिमाह 30 प्रतिशत सम्मान राशि देगें एक वर्ष पूर्ण हो जाने पर तुम्हारे जमा किये मूलधन रकम को वापस करेंगें, बोलकर झांसा दिया।

उसी दिन उसके घर में ही में नगद 2 लाख दिया हूं एवं 17 सितंबर 2023 को 1.50 लाख उसके घर में जाकर दिया हूं तथा 15 अक्टूबर 2023 को उसके घर जाकर नगद 4 लाख  दिया हूं एवं 10 लाख नारायण दास के बैंक एकाउन्ट में ट्रांसफर किया हूं ये लोग मेरे से कुल साढ़े 17 लाख की धोखाधड़ी की। मांगने पर टाल मटोल कर रहे हैं।

अशोक कुमार जोल्हे भी नारायण दास व उसके साथियों के झांसे में आकर 11 लाख दिया है। कन्हैया लाल साहू ग्राम मोहतरा, सोनाउ राम साहू ग्राम गोपालपुर कृष्ण कुमार जाटवर ग्राम सेन्दुरस, रामचरण सोनवानी ग्राम सरसीवा, रामभरोश निवासी भटगांव, चन्द्रशेखर साहू निवासी रायकोना एवं क्षेत्र के अन्य लोगों को भी रोशनी फाउन्डेशन के संचालक नारायण दास मानिकपुरी व उनके साथियों ने धोखाधड़ी की है।

आरोपी नारायण दास मानिकपुरी, नान्हूदास, रेशम केवर्त, घासीदास मानिकपुरी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news