सारंगढ़-बिलाईगढ़

एसडीएम व तहसीलदार ने कन्या छात्रावास का किया निरीक्षण
31-Jan-2024 2:57 PM
एसडीएम व तहसीलदार ने कन्या छात्रावास का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 31 जनवरी। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सारंगढ़ वासु जैन एवं तहसीलदार नेत्र प्रभा सिदार द्वारा प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास - छिंद का संयुक्त रूप से आकस्मिक निरीक्षण किया गया एवं छात्रावास की बालिकाओं से खाना नास्ता एवं छात्रावास में मिलने वाली खाद्य सामग्रियों संबंधी पूछताछ किया गया एवं तहसीलदार मैडम द्वारा स्टोर रूम में जाकर खाद्य सामग्रियों को देखा गया एवं फ्रिज में रखे सब्जियों को भी अवलोकन किया गया।

छात्रावासी बालिकाओं से सामान्य ज्ञान संबंधी प्रश्न पूछे गए जिसकी उत्तर उत्साह के साथ बालिकाओं ने दी। किसी प्रकार की समस्याओं को भी पूछे जाने पर बालिकाओं ने मांग किया की बिजली की समस्या से बोरवेल पानी की समस्या होती है और पढ़ाई भी प्रभावित होती है। जिस समस्याओं के निदान हेतु  सौर ऊर्जा लगवाने की मांग किया गया जिस पर एस डी एम द्वारा सौर ऊर्जा लगवाने का आश्वासन दिया गया।

किचन गार्डन मे लगे लौकी,  फूलगोभी, पत्ता गोभी, टमाटर, बैगन, पौध रोपण एवं फूल पौधों की सौंदर्यीकरण को देख एसडीएम साहब व तहसीलदार मैडम ने अधीक्षिका रथबाई भारद्वाज व कर्मचारियों तथा बालिकाओं की प्रसंशा किये।

पिछले सत्र उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम प्राप्त किये छात्रावास की बालिकाओं से मिले एवं उनके साथ साथ सभी बच्चियों को भी अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने को कहा गया। सभी बच्चे अपने बीच अधिकारियों को पाकर हर्षित नजर आये।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news