सारंगढ़-बिलाईगढ़

नवीनीकरण के कारण अब नया राशन कार्ड मार्च में बनेगा
31-Jan-2024 2:58 PM
नवीनीकरण के कारण अब नया राशन कार्ड मार्च में बनेगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सरसींवा-सारंगढ़ -बिलाईगढ़, 31 जनवरी। कलेक्टर केएल चौहान ने जनदर्शन में लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए। कलेक्टर ने राशन कार्ड जारी करने संबंधी प्राप्त आवेदनों पर हितग्राहियों को जानकारी दिया कि आगामी एक माह 29 फरवरी 2024 तक राशन कार्ड के नवीनीकरण कार्य की वजह से कार्ड बनने का कार्य बंद है। इसलिए अब नया राशन कार्ड मार्च 2024 में बनना प्रारंभ हो जाएगा। इसके अलावा जनदर्शन में धान खरीदी संबंधी समस्या, निराश्रित पेंशन, अवैध निर्माण, जमीन अतिक्रमण, पीएम आवास योजना, भू-अर्जन, मनरेगा जन जीवन मिशन, सेवानिवृत शिक्षकों की लंबित राशि और मुआवजे संबंधी आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर श्री चौहान ने प्राप्त आवेदनों को सभी संबंधित विभागों को त्वरित निराकरण कर अवगत कराने के निर्देश दिए।

राशनकार्ड नवीनीकरण का आवेदन 15 फरवरी तक जमा होगा  सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत प्रचलित राशनकार्डों का नवीनीकरण अभियान 25 जनवरी से प्रारंभ हुआ है। राशनकार्ड में शामिल कम से कम एक सदस्य का ईकेवायसी पूर्ण हो, अत्यधिक वृद्ध तथा शारीरिक रूप से निशक्त ऐसे हितग्राही जिनके लिए नामिनी नियुक्त हैं, उन्हें इस प्रावधान से छूट होगा। राशनकार्डों के नवीनीकरण के लिए हितग्राही द्वारा आवेदन 15 फरवरी 2024 तक लिया जाएगा। नवीनीकरण के पश्चात राशनकार्डों का वितरण 1 फरवरी से 29 फरवरी तक किया जाएगा। राशनकार्ड का वितरण स्थानीय निकायों द्वारा सामान्य राशनकार्डों को छोडक़र शेष सभी नवीनीकृत राशनकार्ड नि:शुल्क प्रदाय किया जाएगा। सामान्य राशनकार्ड 10 रूपए प्रति कार्ड की राशि सहित हितग्राही द्वारा प्रदाय की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news