रायगढ़

रायगढ़ के 8 शिक्षक-शिक्षिका सम्मानित
31-Jan-2024 7:27 PM
रायगढ़ के 8 शिक्षक-शिक्षिका सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लैलूंगा, 31 जनवरी। देश के सभी राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों से जुड़ा एक मात्र एवं सबसे बड़ा स्व-प्रेरित नवाचारी शिक्षक संगठन नवाचारी गतिविधि समूह भारत के द्वारा द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के लिए राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान सह शैक्षिक समीट का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रायपुर छत्तीसगढ़ में 28 जनवरी को किया गया था। जिसमें राज्य से 150 शिक्षक- शिक्षिकाओं को  सम्मानित किया गया जिसमें रायगढ़ के 8 शामिल हैं।

कार्यक्रम में नवाचारी शैक्षिक गतिविधियों के सफल संचालन व क्रियान्वयन हेतु रायगढ़ जिले के विकास खण्ड रायगढ़ से सुशीला साहू, विकासखण्ड खरसिया से भुवनेश्वरी मंथन, विकास खण्ड घरघोड़ा से पवित्रा सिदार, विकास खण्ड लैलूंगा से नरेश कुमार गुप्ता, विकास खण्ड पुसौर से रुद्र प्रसाद शर्मा तथा आरती साहू, विकास खण्ड धरमजयगढ़ से भास्कर प्रसाद पटेल, विकास खण्ड तमनार से सुभीता नायक को प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह एवं कलम भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में राज्य परियोजना कार्यालय से सहायक संचालक डॉ. एम. सुधीश, जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारती, रायपुर जिला डी.एम.सी./ डी. एस. पटले, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रायपुर से डॉ. एस. के. जैन, एल. के. वर्मा एवं डॉ. नवनीता सिंह उपस्थित रहे।  कार्यक्रम के सफल आयोजन में नवाचारी गतिविधि समूह के छत्तीसगढ़ टीम के शिक्षकों सतत् सहयोग प्राप्त हुआ । जो नि:स्वार्थ भाव से पिछले 7-8 वर्षों से समूह के उद्देश्य के अनुसार कार्य किया जा रहा है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news