सारंगढ़-बिलाईगढ़

स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान आरंभ
01-Feb-2024 3:08 PM
स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान आरंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 1 फरवरी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती के अवसर से प्रतिवर्ष दो बार 15 दिनों का कुष्ठ पखवाड़ा मनाया जाता है। कलेक्टर लाल कुमार चौहान के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एफ आर निराला के अध्यक्षता में समस्त बीएमओ, पीएचसी प्रभारी, पर्यवेक्षकों, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजकों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की ऑनलाइन मीटिंग आयोजित कर अभियान की विस्तृत जानकारी दी गई । 30 जनवरी को समस्त स्वास्थ्य केंद्रों में महात्मा गांधी, किसी राष्ट्रीय महापुरुष के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर अभियान की शुरुआत करने, अभियान का उद्घाटन क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा करते हुए जिलाधीश के संदेश एवं ग्रामसभा प्रमुख का भाषण का वाचन करने के निर्देश दिए।

प्रथम दिवस प्रत्येक स्वास्थ केंद्रों में उपचार मुक्त कुष्ठ रोगियों को श्रीफल देकर सम्मानित करने , प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर अभियान के दौरान स्कूलों में निबंध प्रतियोगिता,  प्रशन उत्तरी, रैली का आयोजन करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले में कुष्ठ प्रसार दर की अधिकता को देखते हुए पूरे पखवाड़ा के दौरान कुष्ठ मुक्त वातावरण निर्मित करने के निर्देश दिये । कुष्ठ चैंपियन जो कुष्ठ के नियमित दवा सेवन कर उपचार मुक्त हो चुके हैं उनके द्वारा नए मरीजों को प्रेरित कराएं। इस पखवाड़ा के दौरान प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्रों को 10-10 संभावित केसेस खोजने के लक्ष्य दिए गए हैं, साथ ही चिकित्सा अधिकारियों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारियों, एन एम ए तथा पर्यवेक्षक को पखवाड़ा के दौरान ही सत्यापित कर सकारात्मक रोगियों का उपचार प्रारंभ करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने जिलेवासियों से अपील की है कि लोग इस अभियान के दौरान अपने शरीर का सम्पूर्ण स्क्रीनिंग करा के कुष्ठ का परीक्षण करावें तथा सकारात्मक होने पर पूरी अवधि की दवाई सेवन करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news