सारंगढ़-बिलाईगढ़

कन्या शाला में मना राष्ट्रीय बालिका दिवस
01-Feb-2024 3:13 PM
कन्या शाला में मना राष्ट्रीय बालिका दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 1 फरवरी। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कन्या शाला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन शाकउमा शाला सारंगढ़ में किया गया। कन्या शाला के ऑडिटोरियम में लगभग 600 स्कूली छात्राओं के बीच जिला पंचायत परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान, डॉ.एफआर निराला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ.एसके खूंटे जिला नोडल अधिकारी, पीसीपीएनडीटी, डॉ.आरएल सिदार बीएमओ, नंद लाल इजारदार डीपीएम द्वारा कार्य क्रम को संबोधित किया गया। वर्तमान समय में बेटी के जन्म को उत्सव के रूप में मनाने, बेटा- बेटी में भेद न करने, गर्भ में लिंग परीक्षण न कराने, कन्या भ्रूण हत्या पर रोक लगाने, बेटा- -बेटी को समान समझने समझाईश दी गई।  कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्राओं के मध्य भाषण, निबंध व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन  कराया गया। भाषण प्रतियोगिता में सृष्टि गोस्वामी 12 वीं को प्रथम, शिखा खर्रा 11 वीं को द्वितीय, नीलम देवांगन  11 वीं को तृतीय, निबंध प्रतियोगिता में बिंदिया यादव 11वीं, सलोनी जायसवाल 9 वीं को द्वितीय, उषा साहू 11 वीं को तृतीय व रंगोली प्रतियोगिता में स्नेह बंजारे 11 वीं को प्रथम, जानकी भारद्वाज 11 वीं को द्वितीय एवं आरती टंडन 9 वीं को तृतीय पुरस्कार मिला , अन्य स्कूली बालिकाओं ने भी निबंध,भाषण एवं रंगोली के माध्यम से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर सकारात्मक संदेश प्रेषित किया। इस अवसर पर विजेताओं को स्वास्थ्य विभाग की ओर से पुरस्कार वितरण कर बालिकाओं को प्रोत्साहित किया गया ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news