रायगढ़

रायगढ़ में खपाने ओडिशा से लाई जा रही अवैध धान जब्त
01-Feb-2024 3:55 PM
रायगढ़ में खपाने ओडिशा से लाई जा रही अवैध धान जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 1 फरवरी।
प्रदेश में धान खरीदी की जा रही है, इस दौरान दिगर प्रांत से अवैध धान के परिवहन को रोकने कलेक्टर कार्तिकेया गोयल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन एवं मार्गदर्शन पर जिले के विभिन्न बेरियर, चेक पॉइंट पर प्रशासन और पुलिस की टीमें निगाह रखे हुए हैं। इसी क्रम में 31 जनवरी के दोपहर साइबर सेल और पुसौर पुलिस द्वारा ग्राम कोड़पाली मेन रोड में ओडिशा की ओर से आ रहे वाहनों की जांच दौरान माजदा वाहन क्रमांक सीजी 13 ए.क्यू. 1409 में धान परिवहन किये जा रहे वाहन को रोककर वाहन चालक मोहम्मद इरशाद से धान परिवहन के संबंध में पूछताछ कर आवश्यक कागजात दिखाने नोटिस दिया गया। वाहन चालक द्वारा धान के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं होना बताया।

वाहन चालक द्वारा अवैध धान परिवहन कर रायगढ़ में खपाए जाने की आशंका पर 150 बोरी अवैध धानमय वाहन थाना पुसौर लाया गया। वाहन चालक को धान के दस्तावेज प्रस्तुत करने के पर्याप्त समय देने पश्चात अनावेदक वाहन चालक मोहम्मद इरशाद (33) दरभंगा (बिहार) वर्तमान निवास बाबा धाम कोसमनारा ओवर ब्रिज के पास थाना जूटमिल जिला रायगढ़ से माजदा और 150 बोरी अवैध धान की जब्ती कर थाना पुसौर में धारा 102 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई की गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news