सारंगढ़-बिलाईगढ़

सेमरापाली में पर्वतदान कार्यक्रम
02-Feb-2024 2:17 PM
सेमरापाली में पर्वतदान कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 2 फरवरी।
ग्राम सेमरापाली में 5 दिवसीय अश्वमेध पर्वतदान मेला के अन्तिम दिवस पर विशाल पर्वत दान कार्यक्रम संपन्न हुआ।
पर्वत दान मेला के समापन अवसर पर ग्रामवासियों द्वारा रखें गए धान के ढेर में सोना, चांदी, रूपए, पैसों सहित कई प्रकार का गुप्त दान को इस ढेर में रखे थे। जिसको प्राप्त करने आस-पास सहित दूर-दूर से भी लोग आकर दान को लेने आये आज कार्यक्रम के समापन दिवस पर रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद व सारंगगढ के राजा पुष्पा देवी सिह सारंगढ़ राज परिवार की सदस्य कुलिशा मिश्रा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायिका उत्तरी गनपत जांगडे कोतरी के पूर्व सरपंच व क्षेत्र के लोकप्रिय व्यक्ति केशव गिरि गोस्वामी, सेवानिवृत्त डिप्टी कलेक्टर जेआर. बरिहा की उपस्थिति में सर्व प्रथम घोड़ा का पूजा-अर्चना करके गाव के सीमा के बाहर छोडा गया तत्पश्चात धान के ढेर के पास जाकर अतिथियों द्वारा गुप्त दान का पूजा-अर्चना करके परिक्रमा किए तत्पश्चात पर्वत दान का घोषणा किया गया, जिसको लेने दूर -दूर से आए लोगों ने बोरी में भर-भर के दान को लिए तत्पश्चात कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा भी की। 

इस अवसर पर सालर क्षेत्र में भारी भीड़ देखने को मिला। कार्यक्रम विक्की पटेल सरपंच, संजय पटेल, चक्रधर पटेल, चूड़ामणि पटेल, बद्री विशाल पटेल, त्रिभुवन गोस्वामी, पुरोहित पं अशोक महापात्र, नारायण पटेल, सन्तोष चौहानसहित भारी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news