सारंगढ़-बिलाईगढ़

अवैध उत्खनन, 3 पोकलेन व 6 वाहन जब्त
02-Feb-2024 3:32 PM
अवैध उत्खनन, 3 पोकलेन व 6 वाहन जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 2 फरवरी।
कलेक्टर के एल चौहान के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए खनिज विभाग की टीम ने बिलाईगढ़ क्षेत्र के ग्राम छपोरा, दोमुहानी का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अवैध उत्खनन करते पाये जाने पर स्थल पर ही 03 पोकलेन मशीन और अन्य 06 वाहन जब्त कर आगामी कार्रवाई तक ग्राम पंचायत सरपंच दोमुहानी के सुपुर्दगी में दिया गया।

खनि अधिकारी भारद्वाज ने कहा कि अवैध उत्खनन परिवहन एवं भण्डारण की कार्रवाई आगे भी निरंतर कलेक्टर श्री चौहान के निर्देश पर किया जाएगा। जांच टीम में खनि अधिकारी एच डी भारद्वाज, दीपक पटेल अनुराग नंद शामिल थे।

जेसीबी व 6 ट्रेक्टर जब्त किया
आईएएस वासु जैन एसडीएम सारंगढ़ ने रात में जिले के सीमा पर अवैध परिवहन के निरीक्षण के दौरान ग्राम टिमरलगा में दो हाईवा, रेत और गिट्टी से भरे 6 ट्रेक्टर को जब्त किया गया। इसके साथ साथ दो जेसीबी लावारिस हालत में पाया गया है। इन वाहनों को कोटवार के निगरानी में रखा गया है।

कलेक्टर के एल चौहान के निर्देश पर एसडीएम बिलाईगढ़ डॉ स्निग्धा तिवारी ने टीम के साथ बिलाईगढ़ क्षेत्र के ग्राम छपोरा का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण में अवैध उत्खनन, परिवहन करते हुए 5 ट्रैक्टर को जब्त किया गया, जब्त वाहनों को थाना बिलाईगढ़ के सुपुर्द किया गया। वाहन में लोड पत्थर का मात्रा लगभग 11 घन मीटर है। इस अवसर पर तहसीलदार कमलेश सिदार सहित खनिज विभाग के कर्मचारी भी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि लगातार अवैध उत्खनन, परिवहन पर कार्रवाई राजस्व और खनिज विभाग द्वारा किया जा रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news