सारंगढ़-बिलाईगढ़

गांव चलो अभियान के तहत जिलामंत्री पहुंचे
04-Feb-2024 3:49 PM
गांव चलो अभियान के तहत जिलामंत्री पहुंचे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 4 फरवरी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा की सरकार  द्वारा विगत 1 वर्षों में गरीब कल्याण,महिला सशक्तिकरण, सांस्कृतिक उत्थान एवं विश्व में भारत के गौरव में वृद्धि,मोदी की गारंटी को सभी कार्यकर्ता को बोला गया कि आमजन को सीधा मोदी जी नमो ऐप द्वारा जोडऩा, हर एक कार्यकर्ताओं को दूसरे गांवों में समय देना सहित गांव चलो अभियान के तहत जिलामंत्री निखिलबानी भेडवन मंडल पहुंचे।

उन्होंने बताया कि कार्यकर्ताओं को 24 घण्टे का समय अपने गांव को छोड़ दूसरे गांव में देना है और मोदी की गारंटी एवं मोदीजी के विकास कार्यों को बताना है। ये गांव चलो अभियान लोकसभा की तैयारी है। सभी कार्यकर्ता अब तैयार हो जाए। निखिल बानी ने कहा कि हमें सारंगढ़  से 50 हजार से ऊपर की लीड दिलाना है। सभी कमर कस ले गांव चलो अभियान से हमें लोकसभा जितना है। भेड़वन मंडल की, इस मीटिंग में हरिनाथ खूंटे प्रदेश मंत्री पिछड़ा वर्ग, मंडल अध्यक्ष देवेंद्र रात्रे, महामंत्री बृहस्पति यादव, सुन्दरमनी, लखन लाल, मनीराम, भारत भूषण, रामप्रसाद, टार्जन महेश, सूरज पंकज, प्रेमलाल चन्द्रा, कविभूषण एवं देव तुल्य कार्यकर्ता की उपस्थिति रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news