दुर्ग

भवनों का निर्माण गुणवत्तापूर्ण व समय सीमा में हो
06-Feb-2024 2:36 PM
भवनों का निर्माण गुणवत्तापूर्ण  व समय सीमा में हो

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 6 फरवरी।
प्रधानमंत्री आवास योजना के विभिन्न घटक में निर्माणाधीन भवनों का निर्माण गुणवत्तापूर्ण व समय सीमा में पूरा हो ताकि पात्र हितग्राहियों को लॉटरी पद्वति से आवास आबंटन शीघ्र किया जा सके।

निगम आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव सोमवार को खम्हरिया में बन रहे प्रधानमंत्री आवास योजना के मकानों का स्थल अवलोकन किये, उन्होंने मौके पर उपस्थित ठेकेदार से कहा कि ए.एच.पी के सभी भवनों को निर्माण समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण हो। आयुक्त सुबह 7 बजे जोन 1 में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए खम्हरिया पहुंचे थे।

ज्ञात हो कि खम्हरिया के मॉइल स्टोन स्कूल के पास, ग्रीन वैली, सूर्या बिहार के पीछे, अविनाश मेद्रोपालिश, एंनार स्टेट में भवन का निर्माण किया जा रहा है, जिसकी संख्या 3709 है, जिसमें से 987 भवनों का आबंटन लॉटरी निकाल कर किया जा चुका है। उसी प्रकार केनाल रोड एवं अन्य से प्रभावित 95 हितग्राहियों को आवास आबंटन किया जा चुका है। 471 हितग्राहियों ने योजना के नियमानुसार 10 फीसदी अंशदान की राशि जमा किये है, उन्हें लॉटरी में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news